काबर

काबर के अर्थ :

काबर के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • gray, dirty white
  • spotted, mottled, speckled
  • mixed soil of clay and sand
  • a spotted or speckled bird

काबर के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; विशेषण

  • कई रंगो का, चितकबरा

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार की भूमी जिसमें कुछ कुछ रेत मिली रहती है, दोमट, खाभर

    उदाहरण
    . काबर सुंदर रुप, छबि गेहुँवा जहँ ऊपजै । बाला लगै अनूप हेरत नैनल लह- लहा । रत्नहजारा (शब्द॰) ।२

  • एक प्रकार का जंगली मैना

काबर के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

काबर के अवधी अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • कबरा (दे०)

  • काले और लाल रंग का

काबर के बुंदेली अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार की काली मिट्टी वाली जमीन, हल्की मोटी मिट्टी

काबर के ब्रज अर्थ

काबीर

विशेषण

  • कई रंगों वाला, चितकबरा

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • भूमि विशेष जिसकी मिट्टी में रेत मिली रहती है, दोमट

काबर के भोजपुरी अर्थ

विशेषण

  • अनेक रंगों वाला

    उदाहरण
    . गाय काबर बिया।

Adjective

  • (Haeft); many-coloured (cattle), speckled(cattle).

काबर के मगही अर्थ

विशेषण

  • कई रंगों का मवेशी, चितकबरा

काबर के मैथिली अर्थ

विशेषण, लुप्त

  • चितकाबर

Adjective, Obsolete

  • multi-colour.

काबर के मालवी अर्थ

संज्ञा

  • कबूतर जैसा एक पक्षी।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा