kaaDhnaa meaning in hindi

काढना

  • स्रोत - संस्कृत

काढना के हिंदी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • किसी वस्तु के भीतर से किसी वस्तु को बहार करना, निकालना

    उदाहरण
    . खनि पताल पानी तहँ काढा । छीर समुद्र निकसा हुत बाढा । . मीन दीन जनु जल ते काढे ।

  • किसी आवरण को हटाकर कोई वस्तु प्रतक्ष्य करना, खोलकर दिखाना, जैसे,— दाँत काढना
  • किसी वस्तु को किसी वस्तु से अलग करना

    उदाहरण
    . तब मथि काढि लिए नवनीता ।

  • लकडी, पत्थर, कपडे आदि पर बेल बूटे बनाना, उरेहना, चित्रि त्र करना, जैसे—बेल बूटा काढना, कसीदा काढना

    उदाहरण
    . पवँरिहि पँवरि सिंह गढि काढे । डरपहिं लोग देखि तहँ ठाढे । . राम बदन बिलोकि मुनि ठाढा । मानहुँ चित्र माझि लिखि काढा । —तुलसी (शब्द॰) । ५

  • उधार लेना, ऋण लेना, जैसे , उनके पास तो रुपया तो था ही नहीं, कही से काढकर लाए हैं

    उदाहरण
    . माताहिं पिताहिं उऋण भए नीके । गुरु ऋण रहा सोच बड जी के । सो जनु हमरे माथे काढा । दिन चलि गए ब्याज बहु बाढा । तुलसी (शब्द॰) । ६

  • कहाडे में से पकाकर निकालना, पकाना, छानना, जैसे,—पुरी काढना, जलेबी काढना
  • दूध दुहना, जैसे,— गैया का दूध अभी काढा गया है

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा