kaaDhnaa meaning in hindi
काढना के हिंदी अर्थ
सकर्मक क्रिया
-
किसी वस्तु के भीतर से किसी वस्तु को बहार करना, निकालना
उदाहरण
. खनि पताल पानी तहँ काढा । छीर समुद्र निकसा हुत बाढा । . मीन दीन जनु जल ते काढे । - किसी आवरण को हटाकर कोई वस्तु प्रतक्ष्य करना, खोलकर दिखाना, जैसे,— दाँत काढना
-
किसी वस्तु को किसी वस्तु से अलग करना
उदाहरण
. तब मथि काढि लिए नवनीता । -
लकडी, पत्थर, कपडे आदि पर बेल बूटे बनाना, उरेहना, चित्रि त्र करना, जैसे—बेल बूटा काढना, कसीदा काढना
उदाहरण
. पवँरिहि पँवरि सिंह गढि काढे । डरपहिं लोग देखि तहँ ठाढे । . राम बदन बिलोकि मुनि ठाढा । मानहुँ चित्र माझि लिखि काढा । —तुलसी (शब्द॰) । ५ -
उधार लेना, ऋण लेना, जैसे , उनके पास तो रुपया तो था ही नहीं, कही से काढकर लाए हैं
उदाहरण
. माताहिं पिताहिं उऋण भए नीके । गुरु ऋण रहा सोच बड जी के । सो जनु हमरे माथे काढा । दिन चलि गए ब्याज बहु बाढा । तुलसी (शब्द॰) । ६ - कहाडे में से पकाकर निकालना, पकाना, छानना, जैसे,—पुरी काढना, जलेबी काढना
- दूध दुहना, जैसे,— गैया का दूध अभी काढा गया है
काढना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा