कागर

कागर के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

कागर के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कागज

    उदाहरण
    . तुम्हरे देश कागर मसि खुटि । प्यास अरू नीद गई सब हरि के बिना बिरह तन टूटी । . कबित बिवेक एक नहिं मोरें । सत्य कहों लिखि कागर कोरे ।

  • पंख, पर

    उदाहरण
    . कागर कीर ज्यों भूषन चीर सरीर लस्यो तज्यों नीर काई । . कीर के कागर ज्यों नृपचीर विभूषन उप्पम अंगनि पाई ।

कागर के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कागज, चिड़ियों के मुलायम पर, पतले छिलके वाला

कागर के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • दे० 'कागज़'

    उदाहरण
    . जो न चढ़ी नूप काहू के कागर ।

  • पंख

    उदाहरण
    . कीर के कागर ज्यों नृपचीर ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा