काही

काही के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

काही के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • blackish green, of the colour of moss
  • jealous

काही के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • हरी घास के रंग का, कालापन लिए हुए हरा
  • घास से निर्मित; घास का

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक रंग जो कालापन् लिए हुए हरा होता है तथा नील, हल्दी और फिटकरी के योग से बनता है

काही के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • हरा लिए हुए काला रंग

संज्ञा, पुल्लिंग

  • काह, घास, भूसा

काही के बघेली अर्थ

अव्यय

  • किसे, किसको, किस व्यक्ति को

काही के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार की घास या काई जो तालाबों में होती है

विशेषण

  • घास के रंग का, कालापन मिश्रित हरा

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा