kaaj meaning in english
काज के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- wedding, wedding ceremony
- a button hole
- work
- ceremony
काज के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
प्रयत्न जो किसी उद्देश्य की सिद्धिके लिये किया जाय , कार्य , काम , कृत्य
उदाहरण
. ज्ञानी लोभ करत नहिं कबहुँ लोभ बिगारत काज । . घाम, धूम, नीर औ समीर मिले पाई देह ऐसो धन कैसे दूत काज भुगतावैगो । - व्यवसाय , धंधा , पेशा , रोजगार , जैसे, (क) इस लडके को अब किसी काम काज में लगाओ , (ख) अपने घर का काज देखो
-
प्रयोजन , मतलब , उद्देश्य , अर्थ
उदाहरण
. बिन काज आज महराज लाज गइ मेरी । . रोए कंत न बहूरा तौ रोए का काज ?—जायसी (शब्द॰) । -
विवाह सबंध
उदाहरण
. यह श्यामल राजकुमार सखी, बर जानकी जोगहिं जन्म लयो । रघुराज तथा मिथिलापुर राज अकाज यही जो न काज भयो । - बालक अवस्था से बडे या किसी बूढे आदमी के मर जाने का भोज , काम
पुर्तगाली ; संज्ञा, पुल्लिंग
- छेद जिसमें बटन डालकर फँसाया जाता है , बटन का घर
काज के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएकाज के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएकाज से संबंधित मुहावरे
काज के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- कार्य, काम, प्रयोजन, व्यवसाय
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- बटन अटकाने के लिए बनी छेद
काज के अवधी अर्थ
संज्ञा
- काम
काज के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- काम, कार्य
काज के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- कार्य, काम-विशेष शुभ कार्य के लिए धार्मिक अनुष्ठान के लिए भी प्रयुक्त, बटन को टांकने के लिए प्रयुक्त विवर
काज के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- बटन का छेद
Noun, Masculine
- a button hole.
काज के बघेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- विवाह, शादी, कार्य या काम
काज के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- काम (कार्य प्रयोजन) कपड़े के बटन घुसाने का स्थान (काज-बटन)
काज के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
-
कायं , काम , प्रयोजन
उदाहरण
. ते धनि जे ब्रजराज लखें गृहकाज करें । -
कारण
उदाहरण
. बिन काज होत काल बदनाम भूमितल है । -
करतूत
उदाहरण
. भजि जायँ यों करि काज । -
लिए
उदाहरण
. सिच्छन-काज उजीरन को कढ़े ।
काज के भोजपुरी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
बटन लगाने के लिए बनायी हुई जगह;
उदाहरण
. काज के मुँह मोख द।
Noun, Feminine
- button hole in the cloth.
काज के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- काम, रोजगार, धंधा; प्रयोजन, उद्देश्य, भलाई, उपकार; श्राद्ध आदि काम; (अ. कायज:) कपड़ों में बटन लगाने का छेद; (अ. कॉर्क) दे. 'काग'
काज के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- इष्ट-साधन
- कर्तव्य
- व्यवसाय, धन्धा
- प्रयोजन
- (सिआइमे) हाथस बटन लगओनाइ आदि क्रिया
- विवाहादि शुभकर्म, करतेबता
Noun
- work.
- duty.
- occupation, profession.
- purpose.
- (in tailoring) finishing work done usually by hand.
- function of marriage and the like.
काज के मालवी अर्थ
क्रिया
- काम, कारण।
काज के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा