काका

काका के अर्थ :

काका के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चाचा

Noun, Masculine

  • paternal uncle.

काका के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a paternal uncle. hence काकी (nf)

काका के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • काकजंघा, मसी
  • काकोली
  • घुँघची
  • कठूमर, कठगूलर
  • मकोय

फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • बाप का भाई, चाचा
  • चमारों के नाच में करिंगे का वह साथी जिससे वह व्यंग्य और हास्यपूर्ण सवाल जवाब करता है, इस काका को फोकली काका भी कहते हैं

    उदाहरण
    . काका उसका है साथी नट, गदके उसपर जमा पटापट, उसे टोकता गोली खाकर, आँख जायगी क्य़ो बे नटखट? भुन न जायगा भुनगे सा झट?।

  • छोटा बच्चा
  • घर के बड़े-बूढ़े सेवक या अपरिचित-अल्पपरिचित बुज़ुर्गों के लिए सम्मानसूचक संबोधन

काका के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

काका के अंगिका अर्थ

काकु

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पिता का भाई, चाचा

काका के अवधी अर्थ

कक्का

प्रभावात्मक

  • काका, काकी

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पिता का छोटा भाई, चाचा

काका के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चाचा, चचा

काका के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • पिता का छोटा भाई चाचा

काका के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • काकुल, चाचा,

    उदाहरण
    . उदा. बना के काकुल को बड़ो परवार सजत बेरा हो रई महाराज, बन्ना।

काका के ब्रज अर्थ

कक्का

पुल्लिंग

  • पिता का भाई , चाचा

    उदाहरण
    . माता सब काकी करी विधवा एकहि बार ।

  • कौआ

  • काका , पिता , पिता का छोटा भाई बो० ८६/

काका के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पिता का छोटा भाई;

    उदाहरण
    . काका बाबूजी के छोट भाई के कहल जाला।

Noun, Masculine

  • addressing used for an uncle.

काका के मगही अर्थ

संज्ञा

  • स्त्री. काकी (फा. बड़ा भाई) चाचा, पिता का अपना या रिश्ते का भाई; पिता तुल्य व्यक्ति

काका के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • (सम्बोधनमे) पित्ती

Noun

  • (in address) father's brother.

काका के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • काका

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा