kaali meaning in braj
कालि के ब्रज अर्थ
क्रिया-विशेषण
-
दे० 'काल्हि'
उदाहरण
. आज कालि दिन द्वैक तें।
स्त्रीलिंग
-
कालिका
उदाहरण
. जय कालि कपर्दनि । - कालिख । कालिमा ।; स्याही ; मेघमाला; काली मिट्टी; जटामासी ; आँख की पुतली , ८. चार वर्ष की कन्या, 9. दक्ष की कन्या, १०. मादा बिच्छू, ११. बिच्छुआ घास , १२. कौए की मादा, १३. कान की एक नस
कालि के हिंदी अर्थ
क्रिया-विशेषण
-
गत दिवस , आता से पहले का दिन
उदाहरण
. जनक को सीय को हमारो तेरी तुलसी को सबको भावत ह्नै है मैं जो कह्यो कलि री । -
आगामी दिवस , आनेवाला दिन
उदाहरण
. जैहौं कालि नेवतवा भव दुख दून । गाँव करसि रखवरिया सब घर सून । - आगामी थोड़े दिनों में , शीघ्र ही
कालि के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएकालि से संबंधित मुहावरे
कालि के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- कालिंका, महाकाली
क्रिया-विशेषण
- क्यों, किसलिए
Noun, Feminine
- Goddess kali.
Adverb
- why, for what?
कालि के मैथिली अर्थ
क्रिया-विशेषण, लुप्त
- काल्हि
Adverb, Obsolete
- tomorrow, yesterday.
कालि के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा