काम

काम के अर्थ :

काम के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • work, task
  • job, employment
  • performance
  • function
  • passion, lust
  • desire, needle- work
  • embroidery

काम के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • इच्छा , मनोरथ
  • वह जो किया जाय , गति या क्रिया जो किसी प्रयत्न से उत्पन्न हो , व्यापार , कार्य , जैसे,—सब लोग अपना अपना काम कर रहैं

    उदाहरण
    . वह हमेशा अच्छा काम ही करता है।

  • कठिन काम , मुश्किल बात , शक्ति या कौशल का कार्य , जैसे—वह नाटक लिखकर उन्होंने काम किया
  • —कामद , कामप्रद
  • प्रीयजन , अर्थ , मतलब , उद्देश्य , जैसे—हमारा काम हो जाय तो तुम्हें प्रसन्न कर देंगे
  • महादेव
  • कामदेव
  • इंद्रियों की अपने अपने विषयों की ओर प्रवृत्ति (कामशास्त्र)
  • सहवास या मैथुन की इच्छा

    उदाहरण
    . ब्रह्मचारी काम पर विजय पाकर ही अपने व्रत का पालन करते हैं।

  • इन्द्रियों की अपने-अपने विषयों की ओर प्रवृत्ति

    उदाहरण
    . काम जीवों का स्वाभाविक लक्षण है।

  • चतुर्वर्ग या चार पदार्थों में से एक
  • प्रघुम्न
  • वह उत्पाद जो किसी व्यक्ति या वस्तु के परिश्रम, क्रिया-कलाप आदि से बना या निर्मित हो या अस्तित्व में आया हो

    उदाहरण
    . मैं आपको अपना सबसे अच्छा काम दिखा रहा हूँ । . आपका काम बहुत ही सुंदर है।

  • बलराम
  • ईश्वर
  • प्रेम
  • व्यवसाय, सेवा, जीविका आदि के विचार से किया जाने वाला काम
  • आवश्यक होने की अवस्था या भाव
  • वीर्य, शुक्र
  • एक प्रकार का आम

काम के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

काम से संबंधित मुहावरे

  • काम आना

    किसी चीज, बात या व्यक्ति का उपयोगी या व्यवहार के योग्य होना, काम में आना, व्यवहार में आना, उपयोगी होना

  • काम करना

    अर्थ साधना, मतलब निकालना

  • काम का

    जिससे कोई प्रयोजन निकले, जिनसे कोई उद्देश्य सिद्ध हो, जो मतलब का हो

  • काम खुलना

    कारबार चलना, नया कारख़ाना ज़ारी होना, नया कारबार प्रारंभ होना

काम के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • उद्देश्य, व्यवहार, व्यवसाय, रचना, प्रयोजन, नक्काशी, कार्य क्रम

काम के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • कार्य, आवश्यकता; मरने के बाद का ब्रह्मभोज

काम के कन्नौजी अर्थ

कामु

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • जो कुछ किया जाय, कर्म. 2. प्रयोजन, मतलब, गरज. 3. धंधा, रोजगार. 4. बेल बूटे, नक्कासी आदि

काम के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • उद्योग, मन या बुद्धि लगाने की प्रक्रिया या स्थिति, कर्म, व्यापार, कामकाज, रोजगार (2892)

काम के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • इच्छा , कामना , चाह
  • कामदेव , मदन ; संभोग की इच्छा; चारों पुरुषार्थों (धर्म, अर्थ, काम, मोक्ष) में से एक

पुल्लिंग

  • कार्य

    उदाहरण
    . दि देहु आख तब लाख कोन काम के ।


विशेषण

  • कृष्ण संबंधी
  • कृष्ण द्वैपायन संबंधी; कृष्ण-मृग संबंधी

काम के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • चतुर्वर्ग (धर्म, अर्थ, काम, मोझ) में तीसरा; विकारों (काम, क्रोध आदि) में पहला; मैथुनेच्छा; मतलब, प्रयोजन यथा; कउन काम हबऽ; कठिनाई या कुशलता से हो सकने वाली क्रिया; सरोकार, गरज, मतलब; उपयोग, काम के, बेलबुट्टा, उकेर, नक्कासी; श्राद्ध कार्य, कार्य, व्यापार

  • काम करने में सक्षमता या दक्ष

काम के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • कर्म, काज
  • लालसा, इच्छा; विशेषतः यौन भोगक इच्छा
  • कामदेव

Noun

  • work.
  • wish, lust; sexual desire.
  • Cupid.

काम के मालवी अर्थ

  • कार्य, धंधा, व्यापार, व्यवसाय, उपयोग, जरूरत, कामदेव |

अन्य भारतीय भाषाओं में काम के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

कम्म - ਕੰਮ

कामना - ਕਾਮਨਾ

इच्छा - ਇੱਛਾ

गुजराती अर्थ :

कर्म - કર્મ

कृत्य - કૃત્ય

व्यवसाय - વ્યવસાય

धंधो - ધંધો

नोकर चाकरनुं काम - નોકર ચાકરનું કામ

इच्छा - ઇચ્છા

वासना - વાસના

उर्दू अर्थ :

काम - کام

धन्दा - دھندا

ख़्वाहिश - خواہش

कोंकणी अर्थ :

कार्य

धंधो व्यापार

कामना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा