कामल

कामल के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

कामल के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक रोग, रक्त में पित्त वर्णक के जमा हो जाने से उत्पन्न एक रोग जिसमें त्वचा, आँख के श्वेतपटल, आदि पीले पड़ जाते हैं

    विशेष
    . इसमें पित्त की प्रबलता से रोगी के शरीर का रंग पीला पड़ जाता है, आँखें और नख विशेष पीले जान पड़ते हैं, शरीर अशक्त रहता है और भोजन में अरुचि रहती है।

    उदाहरण
    . कामल होने पर मसालेदार खाना नहीं खाना चाहिए।

  • वसंत काल
  • रेगिस्तान (को॰)

विशेषण

  • कामी

कामल के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

कामल के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कम्बल, पीलिया रोग (कु०को ना०/58) (2771)

कामल के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • कामी

पुल्लिंग

  • रोग विशेष जिसमें शरीर तथा नेत्र पीले पड़ जाते हैं
  • बसन्तकाल

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा