कामी

कामी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

कामी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • लचकदार पातर काठी, बोमक कमानी

विशेषण

  • चाहनिहार,

Noun

  • thin elastic bamboo-stick/spike.

Adjective

  • desirous.
  • lustful.

कामी के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • sexually crazy, libidinous, amorous

कामी के हिंदी अर्थ

कामि

विशेषण

  • कामना रखनेवाला, इच्छुक
  • जिसके मन में कोई कामना हो
  • विषयी, कामुक, लंपट
  • कामना-युक्त
  • इच्छुक; अभिलाषी
  • कामासक्त; विषयी
  • जिसमें कामवासना हो
  • जो व्यभिचार करता हो
  • जो किसी वस्तु आदि की प्राप्ति की इच्छा करता हो
  • काम-वासना में रत रहनेवाला, विषयी, पुं० १. विष्णु का एक नाम; चंद्रमा
  • जिसके मन में कोई कामना हो, उदा०-जहाँ मनुज पहले स्वतन्त्रता से हो रहा साम्य का कामी, -दिनकर

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चकवा
  • कबूतर
  • नर गौरैया
  • चिड़ा, गौरा
  • एक जलपक्षी जिसके विषय में प्रसिद्ध है कि वह रात को अपने जोड़े से दूर हो जाता है
  • सारस
  • एक प्रकार का सुन्दर बड़ा पक्षी
  • चद्रमा
  • झुंड में रहने वाला एक मँझोले आकार का पक्षी जो प्रायः मैदानों या छतों आदि पर दाना चुगते हुए देखा जा सकता है
  • काकड़ासींगी
  • काकड़ा के पेड़ पर लगा हुआ एक टेढ़ा पोला बाँदा
  • विष्णु का एक नाम
  • शिव का एक विशेषण
  • लंपट व्यक्ति ,
  • विलासी पति

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • काम की स्त्री, रति
  • काँसे का ढाला हुआ छड़ जिससे मुठिया बनाते हैं
  • काम वासना में अत्यधिक लिप्त रहने वाला व्यक्ति
  • कमानी, तीली

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कामुक

कामी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

कामी के ब्रज अर्थ

कामि

विशेषण

  • कामना रखने वाला , इच्छुक; काम वासना में लिप्त, कामी, लंपट

    उदाहरण
    . प्रथम कामिजन मनन को रंगत सुरभि रितुराग । . प्रथम कामिजन मनन को रंगत सुरभि रितुराग ।


विशेषण

  • कामना रखने वाला , इच्छुक; काम वासना में लिप्त, कामी, लंपट

    उदाहरण
    . प्रथम कामिजन मनन को रंगत सुरभि रितुराग । . प्रथम कामिजन मनन को रंगत सुरभि रितुराग ।

कामी के मगही अर्थ

विशेषण

  • काम का, काम आने वाला, उपयोगी; कामुक,विषयी; किसी विषय या वस्तु की कामना करने वाला

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा