कामरूप

कामरूप के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

कामरूप के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक स्थान विशेष, जहाँ का राजा कमलापति था . ( आ०)

कामरूप के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • who can take many forms at will, beauty, pretty

कामरूप के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक देवता
  • असम प्रांत का प्राचीन नाम
  • आसाम का एक जिला जहाँ कामाक्ष देवी का स्थान है , इसका प्रधान नगर गौहाटी है

    विशेष
    . कलिका पुराण में कामाख्या देवी औऱ कामरूप तीर्थ का माहात्म्य बडे विस्तार के साथ लिखा है । यह देवों के ५२ पीठों में से है । यहाँ का जादु टोना प्रसिद्ध है । प्राचीनकाल में यह म्लेच्छ देश माना जाता था औऱ इसकी राजधानी प्रागज्योतिषपुर (आधुनिक गौहाटी) थी । रामायण के समय में इसका राजा नरकासुर था । सीता के खोज के लिये बंदरों को भेजते समय सुग्रीव ने इस देश का वर्णन किया है । महाभारत के समय में प्रागज्योतिषपुर का राजा भगदत्त था । जब अर्जुन दिग्विजय के लिये निकले थे, तब यह उनसे चीनियों औऱ किरातों कि सेना लेकर लडा था । कुरुक्षेत्र के युद्ध में भी भगदत्त चीनियों और किरातों की म्लेच्छ सना लेकर कोरवों की ओर से लडने गया था । महाभारत में कहीं कहीं भगदत्त को 'म्लेच्छानामाधिप' भी कहा है । पीछे से जब शाक्तों और तांत्रिकों का प्रभाव बढा, तब यह स्थान पवित्र मान लिया गया । २

  • एक अस्त्र जिसमें प्राचीन काल में शत्रु के फेंके हुए अस्त्र व्यर्थ किए जाते थे
  • एक प्राचीन अस्त्र, जिससे शत्रु के फेंके हुए अस्त्र विफल हो जाते हैं
  • बरगद के वृक्ष जैसा एक बड़ा पेड़
  • बरगद की जाति का एकबडा सदाबहार पेड

    विशेष
    . इसकी लकडी चिकनी, मजबूत औऱ ललाई लिए हुए सफेद रंग की होती है जिसपर बडी सुंदर लहरदार धारियाँ पडी होती है । इसकी तौल प्रति घनफुट २० सेर के लगभग होती है । यह लकडी किवाड, कुरसी, मेज आदि बनाने के काम में आती है । कामरुप की पत्तियाँ टसर ���ेसम के कीडे भी खाते हैं । ४

  • २६ मात्राओँ का एक छंद, जिसमें ९,७ और १० के अंतर पर विराम होता है , अंत में गुरु लघु होते हैं , जैसे,—सित पछ सुदसमी, विजय तिथि सुर, वैद्य नखत प्रकास , कपि भालु दल युत, चले रघुपती, निरखि समय सुभास
  • देवता

विशेषण

  • यथेच्छ रूप धारण करनेवाला, मनमाना रूप धारण करनेवाला

    उदाहरण
    . शशि किरणो से उतर उतरकर भू पर कामरूप नभचर । चूम चपल कलियों का मृदु मुखा सिखा रहे थे मुसकाना ।

  • जो इच्छानुसार अनेक प्रकार के रूप धारण कर सकता हो, यथेच्छ रूप धारण करने वाला, मनमाना रूप धारण करने वाला, ख़ूबसूरत, दलरुबा, प्रिय

कामरूप के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा