काना-फूसी

काना-फूसी के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

काना-फूसी के मैथिली अर्थ

  • दे. कनफुसकी

काना-फूसी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • whisper, below one's breath
  • whispering into the ear, whispering, speaking in a low tone; consultation, advice, plot, intrigue

काना-फूसी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह बात जो कान के पास जाकर धीरे से कही जाय , कान में चुपके-चुपके धीरे से कुछ बात कहने की क्रिया

    उदाहरण
    . कानाफूसी बंद करो और प्रश्न हल करो ।

काना-फूसी के अवधी अर्थ

कानाफूसी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कान में कही गुप्त बात

काना-फूसी के कन्नौजी अर्थ

कानाफूसी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कान में लगकर धीरे-धीरे बातें करना. 2. इस तरह की जाने वाली बात

काना-फूसी के ब्रज अर्थ

कानाफूसी

स्त्रीलिंग

  • दे० 'कानाबाती'

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा