काना

काना के अर्थ :

काना के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • जिसकी एक आँख न हो

काना के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • one-eyed
  • (a fruit) partly eaten away by insects
  • having slight obliquity (as कपड़ा)
  • hence कानी

काना के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; विशेषण

  • (फल आदि) जिनका कुछ भाग कीड़ों ने खा लिया हो, कन्ना, जैसे, —काना भंटा
  • जिसका कोई कोना या भाग निकला हो, तिरछा, टेढा, जैसे,—कपडे में से टुकडा काटकर तुमने उसे काना कर दिया
  • जिसकी एक आँख फूट गई हो , जिसे एक आँख न हो , एकाक्ष , एक आँख का

    विशेष
    . यह अपशकुन माना जाता है । . काने को काना कहना = बुरे को बुरा कहना । उ॰—बात सच है, जल मरेगा वह मगर, लोग काना को अगर काना कहें ।— चोखे॰, पृ॰ २७ ।

    उदाहरण
    . काने खोरे कूबरे कुटिल कुचाली जानि ।

  • टेढ़ा; तिरछा
  • दोषयुक्त
  • कीड़े आदि के द्वारा खाया गया या दागी (फल)
  • जिसकी एक आँख खराब हो या एक आँख से दिखाई न दे

    उदाहरण
    . चेचक के कारण उसकी एक आँख चली गयी और वह काना हो गया ।

  • जिसमें कीड़ा लगा हो या पड़ा हो
  • (पदार्थ) जो किसी उपयोगी अंग के टूट-फूट जाने के कारण निकम्मा और भद्दा हो गया हो, त्रुटि या दोष से युक्त जैसे-कानी कौड़ी

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'आ' की मात्रा जो किसी अक्षर के आगे लगाई जाती है और जिसका रूप (ा) है जैसे,—वाला में का (ा),
  • देखिए : 'काँदो'

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • पासे में की बिंदी पौ, जैसे— तीन काने

काना से संबंधित मुहावरे

काना के कन्नौजी अर्थ

कानों

विशेषण

  • जिसकी एक आँख फूटी हो. 2. टेढ़ा, तिरछा

काना के कुमाउँनी अर्थ

विशेषण

  • फूटा हुआ, खोटा, कानि कौड़ी, खोटा सिक्का

काना के बुंदेली अर्थ

विशेषण

  • एक आँख वाला, कीड़ों से खाया हुआ इसका शुभ रूप. कण,

काना के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • एक नेत्र से हीन

    उदाहरण
    . ज्यों अंधरनि मैं कानौ राजा, त्यों कुविजा पटरानी। . ज्यों अंधरनि मैं कानौ राजा, त्यों कुविजा पटरानी।

काना के भोजपुरी अर्थ

विशेषण

  • एक आँख वाला;

    उदाहरण
    . काना आदमी के एगो आँख होला।

Adjective

  • one-eyed.

काना के मगही अर्थ

हिंदी ; विशेषण

  • कान, एक आँख वाला; डेब, तिरछा, एक ओर झुका हुआ; कीड़ा लगा या सड़ा (ईख आदि का पौधा, फल); कन्ना, भीतर से सड़ा हुआ

काना के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • एक साग

Noun

  • a vegetable leaf.

अन्य भारतीय भाषाओं में काना के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

काणा - ਕਾਣਾ

गुजराती अर्थ :

काणुं - કાણું

सडेलुं - સડેલું

उर्दू अर्थ :

काना - کانا

दाग़ी - داغی

कोंकणी अर्थ :

कुड्डो

तेंचप

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा