kaa.nch meaning in english
काँच के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- glass
- intestinum rectum
- the end of the lower garment (dhoti:) which is tucked to the waist at the back
काँच के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- धोती का वह छोर जिसे दोनों जाँघों के बिच से ले जाकर पीछे खोंसते हैं , लाँग
-
गुदेंद्रिय के भीतर का भाग , गुदाचक्र , गुदावर्त
विशेष
. विशेष — एक रोग जिसमें कमजोरी आदि के कारण पाखाना फिरते समय काँच बाहर निकल आती है । यह रोग प्राय: दस्त की बीमारीवाले को हो जाता है ।
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
अकार्बनिक पदार्थों से बना हुआ वह पारदर्शक अथवा अपारदर्शक पदार्थ जिससे शीशी बोतल आदि बनती हैं; वे ठोस पदार्थ जो द्रव अवस्था से ठंडे होकर ठोस अवस्था में आने पर क्रिस्टलीय संरचना नहीं प्राप्त करते; एक प्रकार का मिश्र धातु; शीशा; (ग्लास), एक मिश्र पदार्थ जो बालू और रेह या खारी मिट्टी को आग में गलाने से बनती है और पारदर्शक होती है, आईना; दर्पण
विशेष
. विशेष — इसकी चूडी, बोतल, दर्पण आदी बहुत सी चीजें बनती हैं । यह कड़ा और बहुत कड़कीला होता है , इससे थोडी चोट से भी टूट जाता है । इसे बोलचाल में शीशा बी कहते हैं ।उदाहरण
. काँच किरच बदले सठ लेहीं । कर तें डारि परसमणिं देहीं ।
काँच के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएकाँच के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएकाँच से संबंधित मुहावरे
काँच के अवधी अर्थ
संज्ञा
- शीशा
काँच के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- शीशा
- गुदा का भीतरी भाग. 2. काँछ
काँच के कुमाउँनी अर्थ
कांच
संज्ञा, पुल्लिंग
- काँच, शीशा
काँच के गढ़वाली अर्थ
कांच
- कांच, शीशा, बच्चों के खेलने की कांच की गोलियां
संज्ञा, पुल्लिंग
- शीशा
- glass, small glass balls for children's play.
Noun, Masculine
- glass.
काँच के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
- लाँग ; गुदेन्द्रिय , गुदाचक्र
पुल्लिंग
-
काँच
उदाहरण
. कांच-फलकनि ज्यों अनेक एक सोई है ।
काँच के भोजपुरी अर्थ
विशेषण
-
कच्चा;
उदाहरण
. काँचखाएक ना पची।
Adjective
- raw, brittle, non-durable, breakable.
काँच के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- एक पारदर्शक धातु, शीशा; (प्रा. कच्छ) गुदा के भीतर का भाग, बारंग; धोती काओर कमर में खोंसने का भाग,पिछुआ
काँच के मैथिली अर्थ
विशेषण
- अपक्व
Adjective
- raw.
काँच के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा