कानी

कानी के अर्थ :

कानी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • कनपट्टी लग विन्यास कार काटल केस
  • बढ़ल कोन
  • कोर
  • कनाहि, उत्तर फल्गुनी नक्षत्र

Noun

  • hair style near temple.
  • projected corner.
  • edge.
  • 12th constellation.

कानी के हिंदी अर्थ

हिंदी ; विशेषण

  • एक आँखवाली , जिस (स्त्री॰) की एक आँख फूट गई हो
  • छिद्रयुक्त; दोषयुक्त

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सबसे छोटी उँगली , जैसे,— कानी उँगली
  • पाँचों अंगुलियों में से सबसे छोटी उँगली

कानी से संबंधित मुहावरे

कानी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जिस स्त्री का आँख खराब हो, सबसे छोटी अंगूली

कानी के कन्नौजी अर्थ

विशेषण

  • एक आँख वाली (स्त्री). 2. फूटी हुई आँख
  • सबसे छोटी

कानी के कुमाउँनी अर्थ

  • काँटा, कंधा, काना, कानी, काँणी भी प्रयुक्त होता है, (2668)असती, एक आँख की

कानी के बघेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • रस्सी का वह भाग जो मवेशी के गले में बाँधी जाती है, आँख से विकलांग

कानी के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • लग्गी के ऊपरी छोर पर बँधी छोटी लकड़ी; पेड़ की नयी कोपल, डाल या पत्ता; कुंएँ पर गड़े लाठे के खंभे की नोक पेड़ की नई शाखा

  • फूटी कौड़ी, अत्यंत कम धन

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा