काँख

काँख के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - काँखि

काँख के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • भुजमूल के नीचे का भाग, बगल

काँख के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • an armpit

काँख के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बाहुमूल के नीचे की ओर का गड्ढ़ा, धड़ और बाँह के बीच का गड्ढेनुमा स्थान, बगल, कखरी

    उदाहरण
    . अंगदादि कपि मुर्छित करि समेत सुग्रीव। काँख दाबि कपिराज कहँ चला अमित बल सींव।

काँख के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

काँख के अंगिका अर्थ

कांख

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बाँह के नीचे का गड्ढा, बगल

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बाह के नीचे का गड्ढा, बगल

काँख के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • शरीर से भुजा के जोड़ का भीतरी भाग

काँख के ब्रज अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बाहुमूल के नीचे का गड्ढा, बगल

    उदाहरण
    . कूबरी काँख जो दाबे फिरै।


अकर्मक क्रिया

  • कष्ट सूचक 'उह' आदि शब्द मुँह से निकलना
  • मल अथवा मूत्र को निकालने के लिए पेट की वायु को प्रेरणा देना

काँख के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बगल

    उदाहरण
    . काँख में घाव भइल रहे।

Noun, Feminine

  • armpit

काँख के मगही अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बाहुमूल के नीचे का भाग

काँख के मैथिली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बाहुमूल का कोटर

Noun, Feminine

  • armpit

काँख के मालवी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कुक्षि, बगल, बाहुमूल

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा