काँखी

काँखी के अर्थ :

काँखी के मगही अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • काँख, काँख में होने वाला घाव, कँखौरी
  • मकई के बाल का अंकुर या पूर्णरूप
  • तंबाकू आदि पौधों से निकली दोंजी या पत्ती

काँखी के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • देखिए: 'कांक्षी'

    उदाहरण
    . शुक्र भागवत प्रकट करि गायो कछू न दुबिधा राखी। सूरदास ब्रजनारि संग हरि माँगी करहिं नहीं कोउ काँखी।

काँखी के अवधी अर्थ

काँखि

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • काँख, कँखौरी

काँखी के कन्नौजी अर्थ

काँखि

  • भुजमूल के नीचे का भाग, बगल

काँखी के मैथिली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • तंबाकू आदि पौधों से निकली पत्ती

Noun, Feminine

  • branching sprout in plants

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा