काँपना

काँपना के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

काँपना के हिंदी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • हिलना , थरथराना

    उदाहरण
    . खन खन जोहि चीर सिर गहा । काँपत बीजु दुहूँ दिसि रहा ।

  • डर से काँपना , थर्राना

    उदाहरण
    . डोलइ गगन इँदर डरि काँपा । बासुकि जाइ पतारहि चाँहा ।

  • डरना , भयभीत होना
  • प्रायः अनियंत्रित रूप से तेज़ी से आगे-पीछे या दाएँ-बाएँ होना

    उदाहरण
    . तेज़ रफ़्तार से चल रही गाड़ी के सामने से गुज़रने पर कम रफ़्तार से चल रही गाड़ी काँपती है ।

  • शरीर में एक प्रकार की सिहरन महसूस होना

    उदाहरण
    . ठंड के कारण उसका शरीर काँप रहा है ।

  • क्रोध, भय आदि के कारण काँपने लगना
  • शीत, ठंड आदि के कारण शरीर के अंगों का हिलना
  • बहुत भयभीत होना, डरना, भय या क्रोध आदि से थर्राना
  • क्रोध, भय आदि के कारण शरीर का उक्त प्रकार से हिलना, थर्राना
  • शीत आदि के कारण शरीर का रह-रहकर बराबर थोड़ा हिलते रहना, थरथराना

काँपना के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

काँपना के बुंदेली अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • हिलना, डरना

अन्य भारतीय भाषाओं में काँपना के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

कंबणा - ਕੰਬਣਾ

गुजराती अर्थ :

कांपवुं - કાંપવું

कंपवुं - કંપવું

ध्रूजवुं - ધ્રૂજવું

थरथरवुं - થરથરવું

उर्दू अर्थ :

काँपना - کانپنا

लरज़ना - لرزنا

कोंकणी अर्थ :

थरथरप

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा