kaant meaning in hindi
कांत के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- स्त्री की दृष्टि से उसका विवाहित पुरुष, पति, शौहर
- श्रीकृष्णचंद्र का एक नाम
- चंद्रमा
- विष्णु
- शिव
- कार्तिकेय
- हिंजल का पेड़ , ईजड़
- वसंत ऋतु
- कुंकुम
-
एक प्रकार का लोहा जो वैद्यक में औषध के काम में आता है
विशेष
. वैद्यकशास्त्र में इसकी पहचान यह लिखी है कि जिस लोहे के बर्तन में रखे गरम जल में तेर की बूँद न फैले, जिसमें हींग की गंध और नीम का कड़वापन जाता रहे तथा जिसमें औटाने पर दूध का उफान किनारे की ओर न जाय, वल्कि बीच में इकट्ठा होकर ढूह की तरह उठे, उसे कांत कहते हैं । ऐसे लोहे के बरतन में रखी वस्तु में कसाव नहीं आता । इसे कांतसार भी कहते हैं । - वह पुरुष जो प्रेम करे
- जो व्यक्ति किसी के प्रति प्रेम या अनुराग रखता हो; प्रेमी
- कोमल और मनोहर
- प्रिय और रुचिकर
विशेषण
- इच्छित
- प्रिय
- सुंदर, मनोरम
कांत के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएकांत के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएकांत के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- husband
- beloved; lovely
- a husband
- a lover
- beautiful, pleasing, agreeable
Adjective
- lovely, pleasant
- pleasing
कांत के कन्नौजी अर्थ
काँत
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- बड़ी कैंची
कांत के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- चर्मरोगों का एक औजार जो चमड़ा लोकने के काम आता है
कांत के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- पति ; श्रीकृष्ण का एक नाम ; चन्द्रमा ; विष्णु ; शिव ; कार्तिकेय ; बसन्त ऋतु, ८. कुंकुम , 9. औषधि के काम में आने वाला लोहा विशेष
कांत के मैथिली अर्थ
कान्त
विशेषण
- मनोरम, सुन्दर, प्रिय
संज्ञा
- प्रियतम, पति
Adjective
- lovely.
Noun
- lover, dear husband.
कांत के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा