काँटा

काँटा के अर्थ :

काँटा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a thorn, spicule
  • fork
  • hook
  • fishing hook
  • prong
  • balance
  • the tongue of a balance
  • hands of a watch
  • the process of testing the correctness of a multiplication sum
  • bone of fish
  • obstacle

काँटा के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी-किसी पेड़ की डालियों और टहनियों में निकले हुए सुई की तरह के नुकिले अंकुर जो पुष्ट होने पर बहुत कड़े हो जाते हैं, कंटक

    उदाहरण
    . रोयँ रोयँ जन लागहिं चाँटे। सूत सूत बेधे जनु काँटे।

  • वह काँटा जो मोर, मुर्गे़ , तीतर आदि पक्षियों की नर जातियों के पैरो में पंजे के ऊपर निकलता है, इससे लड़ते समय वे एक दूसरे को मारते हैं, खग
  • काँटा जो मैना आदि पक्षियों के गले में निकलता है

    विशेष
    . यह एक रोग है जिससे पक्षी मर जाते हैं। पालतू मैना का काँटा लोग निकालते हैं।

  • छोटी-छोटी नुकीली और खुरखुरी फुंसियाँ जो जीभ में निकलती हैं
  • लोहे की बड़ी कील चाहे वह झुकी हो या सीधी
  • मछली पकड़ने की झुकी हुई नोकदार अँकुड़ी या कँटिया
  • लोहे की झुकी हुई अँकुड़ियों का गुच्छा जिसे कुएँ में डालकर गिरे हुए लोटे या गगरे आदि को निकालते हैं
  • सूई या कील की तरह की कोई नुकीली वस्तु

    उदाहरण
    . साही की पीठ का काँटा, जूते की एँजी का काँटा (जिससे घोडे़ को एड़ लगाते हैं)।

  • एक झुका हुआ लोहे का काँटा जिसमें तागे का फँसाकर पटहार या पटवा गुहने का काम करते हैं
  • वह सूई जो लोहे की तराज़ू की डंडी की पीठ पर होती है और जिससे दोनों पलड़ों के बराबर होने की सूचना मिलती है

    विशेष
    . यदि काँटा ठीक सीधा खड़ा होगा तो समझा जाएगा की पलड़े बराबर हैं। यदि कुछ झुका हुआ या तिरछा होगा तो समझा जाएगा की बराबर नहीं हैं।

  • वह लोहै का तराज़ू जिसकी डंडी पर काँटा होता है

    विशेष
    . इससे तौल ठीक-ठीक मालूम होती है।

  • नाक में पहनने का एक आभूषण, कील, लौंग
  • पंजे के आकार का धातु का बना हुआ एक औज़ार जिससे अंग्रेज़ लोग खाना खाते हैं
  • लकड़ी का एक ढाँचा जिससे किसान घास भूसा उठाते हैं, बैशाखी, अखानी
  • सूआ, सूजा
  • घड़ी की सूई
  • गणित में गुणन के फल के शुद्ध-अशुद्ध की जाँच की एक क्रिया जिसमें एक-दूसरे को काटती हुई तो लकीरें बनाई जाती हैं

    विशेष
    . गुण्य के अंकों को जोड़कर 9 से भाग देते हैं अथवा एक-एक अंक लेकर जोड़ते और उसमें से 9 घटाते जाते हैं। फिर जो बचता है, उसे काटने वाली लकीरों के एक सिरे पर रखते हैं। इसी प्रकार गुणक के अंकों को लेकर करते हैं, जो फल होता है, उसे लकीर के दूसरे सिरे पर रखते हैं, फिर इन दोनों आमने-सामने के सिरों के अंकों को गुणते हैं और इसी प्रकार 9 से भाग देकर शेष को दूसरी लकीर के एक सिरे पर रखते हैं। अब यदि गुणनफल के अंकों को लेकर यही क्रिया करने से दूसरी लकीर के दूसरे सिरे पर रखने के लिए वही अंक आ जाए, तो गुणनफल ठीक समझना चाहिए। जैसे —24*12 = 3408 परीक्ष्य। 2+8+4 = 14? 9= शेष 5 लकीर के एक सिरे पर। 1+2= ३ (9 का भाग नहीं लगता) दूसरे सिरे पर। 5*3= 15? 9 शेष 6, दूसरी लकीर के एक सिरे पर। 3+4+8= 15? 9 शेष 6 दूसरे सिरे पर।

  • वह क्रिया जो किसी गणित की शुद्धि की परीक्षा के लिए की जाए
  • वह कुश्ती जिसमें दोनों पक्ष मिलकर न लड़ें बल्कि प्रतिद्वंद्विता के भाव से लड़ें
  • दरी की बुनावट में उसके बेल-बूटे का एक भेद जिसमें नोक निकली होती हैं
  • एक प्रकार की आतशबाज़ी
  • झाड़ या फानूस टाँगने या लटकाने की बंसी की तरह बड़ी कँटिया
  • मछली की हड्डी
  • जमुना के किनारे की वह निकम्मी भूमि जिसमें कुछ उपजता नहीं
  • किसी मापक उपकरण में लगा वह लंबा, पतला, नुकीला भाग जो किसी माप को दर्शाता है
  • त्रिशूल के समान एक उपकरण जिससे लोग भोजन करते हैं
  • लोहे की अंकुड़ियों का वह गुच्छा जिससे कुएँ में गिरे हुए बरतन आदि निकालते हैं
  • लोहे की मुड़ी या सीधी कील
  • सूई या कील के समान कोई नुकीली वस्तु
  • मछली के शरीर के अंदर पाई जानेवाली काँटे जैसी अस्थि
  • वृक्ष की टहनियों,तनों,पत्तियों आदि से निकले नुकीले भाग जो सुई के समान होते हैं
  • कोई वस्तु आदि तौलने का एक उपकरण जिसमें एक डाँड़ी के दोनों सिरों पर दो पल्ले लटकते रहते हैं
  • नाक या कान में पहनने का एक गहना
  • मछली फँसाने की अँकुड़ी
  • वह स्थिति जिसमें कोई काम करने में कुछ अड़चन या बाधा हो
  • किसी मापक उपकरण में लगा वह लंबा, पतला, नुकीला भाग जो किसी माप को दर्शाता है

    उदाहरण
    . कंपास का काँटा उत्तर दक्षिण दिखाता है ।

  • त्रिशूल के समान एक उपकरण जिससे लोग भोजन करते हैं

    उदाहरण
    . काँटा,छुरी से खाना खाना सबको नहीं आता ।

  • मछली के शरीर के अंदर पाई जानेवाली काँटे जैसी अस्थि

    उदाहरण
    . मछली खाते समय रामू के मुँह में काँटा चुभ गया ।

  • लोहे की अंकुड़ियों का वह गुच्छा जिससे कुएँ में गिरे हुए बरतन आदि निकालते हैं

    उदाहरण
    . रामू काका कुएँ में गिरी हुई बाल्टी को काँटे से निकाल रहे हैं ।

  • लोहे की मुड़ी या सीधी कील

    उदाहरण
    . वह लकड़ी के खिलौने बनाने में काँटा इस्तेमाल करता है ।

  • वृक्ष की टहनियों,तनों,पत्तियों आदि से निकले नुकीले भाग जो सुई के समान होते हैं

    उदाहरण
    . जंगल से गुज़रते समय उसके पैर में काँटे चुभ गए ।

  • सूई या कील के समान कोई नुकीली वस्तु

    उदाहरण
    . राम ने चारदीवारी पर काँटे लगवाए ।

  • नाक या कान में पहनने का एक गहना
  • कोई वस्तु आदि तौलने का एक उपकरण जिसमें एक डाँड़ी के दोनों सिरों पर दो पल्ले लटकते रहते हैं
  • मछली फँसाने की अँकुड़ी
  • वह स्थिति जिसमें कोई काम करने में कुछ अड़चन या बाधा हो
  • वृक्ष की टहनियों, पत्तों आदि पर उगने वाली सुई जैसी पैनी नुकीली चीज़; नुकीला भाग या शूल; कंटक
  • लोहे की नोकदार कील
  • अँकुसों का गुच्छा जिससे कुएँ में गिरे हुए सामान, बालटी आदि को निकाला जाता है
  • मछली पकड़ने की कँटिया
  • मछली की पतली हड्डियाँ जो खाते समय गले में चुभती हैं
  • तराज़ू के डंडे के मध्य में लटकती हुई कील जैसी काँटी
  • सोना, चाँदी, हीरा जवाहरात आदि तौलने का छोटा तराज़ू
  • घड़ी की सुई
  • किसानों का एक पंजे के आकार का औज़ार जिससे वे घास-भूसा इधर-उधर करते हैं
  • उक्त प्रकार का धातु का बना चम्मच जिससे उठाकर खाना खाया जाता है
  • पेड़ से फल आदि तोड़ने की अँकुसी

काँटा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

काँटा से संबंधित मुहावरे

काँटा के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • लोहे का एक औज़ार जिससे कुएँ में गिरे हुए बर्तन फँसाकर निकाले जाते हैं
  • कुछ देहाती लोग (प्रतापगढ़, सुल्तानपुर आदि में) काँटे भी बोलते हैं

काँटा के कन्नौजी अर्थ

काँटो

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पेड़-पौधों की टहनियों में निकली हुई सुई जैसी पैनी नोक वाली चीज, कंटक. 2. लोहे की लम्बी-पतली कील. 3. मछली पकड़ने की कटिया. 4. अंकुशों का समूह जिससे कुएँ में गिरी हुई बाल्टी आदि निकालते हैं. 5. मछली की बारीक हड्डियाँ जो खाते हुए गले में चुभती हैं. 6. लोहे-प

काँटा के बुंदेली अर्थ

कांटा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कंटक, खाट
  • कुएँ में गिरे हुए बर्तन निकालने की अंकड़ी
  • तराज़ू, तौल बताने की सुई
  • पाश्चात्य लोगों के खाना खाने का औज़ार
  • कसौटी
  • कोई नुकीली वस्तु

काँटा के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • जमुना के किनारे की निकम्मी भूमि

  • सुई की भाँति नुकीले अंकुर जो किसी पेड़ की डालियों में निकल आते हैं और बड़े कठोर हो जाते हैं, काँटा
  • मोर, मुर्ग़ा, तीतर आदि पक्षियों के पंजे के ऊपर का काँटा जिससे वे लड़ते समय एक दूसरे को मारते हैं
  • मैंना आदि पक्षियों के गले में निकलने वाला काँटा
  • जीभ में निकलने वाली छोटी नुकीली फुंसियाँ
  • मछली पकड़ने की कटिया
  • कील, नाक का आभूषण विशेष

काँटा के मगही अर्थ

कांटा

हिंदी ; संज्ञा

  • देखिए : 'कांट', देखिए : 'कांट-कुस'
  • पौधों और वृक्षों के नुकीले कड़े अंकुर
  • कुएँ में गिरे पात्र को निकालने का टेढ़ी कीलों का गुच्छा, झग्गर
  • बड़ी तुला मशीन
  • अंकुश पर लटका कर तौलने का तराज़ू
  • तराज़ू का पलड़ा या पल्ला
  • तराज़ू के बीच में लगी कील
  • सोना-चाँदी तौलने का छोटा तराज़ू

काँटा के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • बुनने की शलाका
  • यांत्रिक तराज़ू
  • सूचक सूई

Noun

  • knitting needle
  • weighing machine
  • tongue, indicator

अन्य भारतीय भाषाओं में काँटा के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

कांटा - ਕਾਂਟਾ

कंडा - ਕੰਡਾ

कंडा तराजू - ਕੰਡਾ ਤਰਾਜੂ

गुजराती अर्थ :

कांटो - કાંટો

त्राजवुं - ત્રાજવું

तराजू - તરાજૂ

चमचा घाटनुं साधन - ચમચા ઘાટનું સાધન

उर्दू अर्थ :

काँटा - کانٹا

तराज़ू - ترازو

कोंकणी अर्थ :

कांटो

तागडी

फॉर्क

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा