काँठा

काँठा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

काँठा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गला

    उदाहरण
    . बाँधा कंठ परा जरि काँठा । विरह का जरा जाइ कहँ नाँठा ।

  • जुलाहों का लकडी का एक बालिश्त लंबा पतला छड़
  • वह लाल नीली रेखा जो तोते के गंले के किनारे मंडलाकार निकलती है

    उदाहरण
    . हीरामन हौं तेहीके परेवा । काँठा फूट करत तेहि सेवा ।

  • किनारा, तट

    उदाहरण
    . भाइ विभीषन जाइ मिल्यो प्रभु आइ परेसुनि सायर काँठे । — तुलसी ( शब्द॰) । . दरिया का काँठा । — (लश॰), ४

  • पार्श्व, बगल

काँठा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

काँठा के गढ़वाली अर्थ

कांठा, कांठो

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शैल शिखर, पर्वत श्रेणियाँ
  • पर्वत श्रेणी

Noun, Masculine

  • high mountain chain, peaks.

    उदाहरण
    . डाँडा कांठा

काँठा के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • गला; तोते के गले की रेखा-विशेष ; किनारा , तट

पुल्लिंग

  • जुलाहों की एक बालिश्त लंबी, बुनने की लकड़ी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा