काँटी

काँटी के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

काँटी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a bait

काँटी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • छोटा काँटा, कील

    उदाहरण
    . दरिया काँटी लोह की, पारस परसै सोय।

  • वह छोटी तराज़ू जिसकी डाँड़ी पर काँटा लगा हो, ऐसी तराज़ू सुनार-लुहार आदि रखते हैं
  • झुकी हुई छोटी कील, अँकुड़ी
  • साँप पकड़ने की एक लकड़ी जिसके सिरे पर लोहे का अँकुड़ा लगा रहता है
  • बेड़ी
  • वह रूई जो धुनने के बाद बिनौला के साथ रह जाती है
  • लड़कों का एक प्रकार का खेल जिसमें वे डोरे में कंकड़ आदि बाँधकर लड़ाते हैं, लंगर

काँटी के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

काँटी से संबंधित मुहावरे

  • काँटी खाना

    कै़द काटना, जेल काटना, कै़द होना (जुआरियों की बोली )

काँटी के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • छोटा काँटा, छोटी-तराज़ू
  • सुनार की छोटी काँटेदार तराज़ू
  • छोटी कील, अँकुड़ी
  • साँप पकड़ने की लकड़ी विशेष
  • बेड़ी
  • धुनने के बाद बिनौलों के साथ रह जाने वाली रुई
  • डोरे में कंकड़ बाँधकर खेलने का एक खेल, लंगर

काँटी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • एक माछ
  • लोहाक कील

Noun

  • a fish.
  • nail.

काँटी के मालवी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • तराजू, छोटी तुला।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा