kaa.nvari meaning in hindi
काँवरि के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
'काँवर'
उदाहरण
. कोटिन काँवरि चले कहारा । विविध वस्तु को बरनइ पारा । — तुलसी (शब्द॰) । . सहस शकट भरि कमल चलाए । अपनी समसरि और गोप जो तिनको साथ पठाए । और बहुत काँवरि माखन दधि अहिरन काँधै जोरी । बहुत बिनती मोरी कहिये और धरे जलजामल तोरी । . श्रवन श्रवन करि ररि मुई माता काँवरि लागि । तुम बिनु पानि न पावइ दशरथ लावै आगि । — जायसी (शब्द॰) ।
काँवरि के अवधी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- बहँगी, जिसके दोनों ओर मनुष्य बैठाये जायँ जैसा श्रवण ने किया था
काँवरि के कन्नौजी अर्थ
- बहँगी. 2. वह डंडा जिसके दोनों छोरों पर टोकरियाँ बाँधते हैं और उनमें गंगाजल आदि रखकर तीर्थयात्री ले जाते हैं, कभी-कभी अन्य सामान ढोने के काम में भी आती है
काँवरि के ब्रज अर्थ
- बहंगी , बाँस के दोनों सिरों पर वस्तु लादने के लिए छीकों से या कंडियों से युक्त साधन
काँवरि के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा