kaapaalik meaning in hindi

कापालिक

कापालिक के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

कापालिक के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शैव मत का तांत्रिक साधु

    विशेष
    . ये तांत्रिक साधु मनुष्य की खोपड़ी लिए रहते हैं और मद्य, मांसादि खाते हैं। ये लोग भैरव या शक्ति के उपासक होते हैं तथा उनको बलि चढ़ाते हैं।

    उदाहरण
    . कहने की आवश्यकता नहीं कि कौल, कापालिक आदि इन्हीं बज्रया-नियों से निकले।इतिहास, पृ॰ १३

  • तंत्रसार के अनुसार वंग देश की एक वर्णसंकर जाति
  • शैव संप्रदाय की एक शाखा
  • एक प्रकार का कोढ़

    विशेष
    . इसमें शरीर की त्वचा रूखी, कठोर, काली या लाल होकर फट जाती है और दर्द करती है। यह कोढ़ विषम होता है औऱ बडी कठिनाई से अच्छा होता है।


विशेषण

  • कपाल-संबंधी
  • भिखारी या मंगन जैसा, भिखारी या मंगन संबंधी

कापालिक के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

कापालिक के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a follower of the va:m-ma:rgi: shaiv sect, who carries human skull (kapa:l) in his hand, eats meat and drinks all sorts of intoxicants

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा