kaar meaning in awadhi
कार के अवधी अर्थ
संज्ञा
- काम, आवश्यकता
कार के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a suffix denoting a doer, performer, e.g. ग्रथंकार, चित्रकार
- or a particular sound as भकार, मकार
- a motor car
कार के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
क्रिया , कार्य , जैसे,—उपकार, स्वीकार, अहंकार, बलात्कार, चमत्कार
विशेष
. यौगिक अर्थों ही में इसका प्रयोग होता है । २ - करनेवाला , बनानेवाला , रचनेवाला , व्यवसाय करनेवाला , जैसे,—कुंभकार, ग्रंथकार, स्वर्णकार, चर्मकार
- एक शब्द जो वर्णमाला के अक्षरों के आगे लगकर, उनका स्वतंत्र बोध कराता है , जैसे,—चकार, लकार, मकार इत्यादि
- एक शब्ज दो अनुकृत ध्वनि साथ लगकर उसका संज्ञावत् बोध कराता है , जैसे,—फूत्कार, चीत्कार, झनकार, फुफकार, सिसकार, टंकार, फटकार
- बर्फ से ढका पहाड़ हिमालय
- पूजा की बलि
- पति
- चेष्टा , प्रयत्न , यत्न , (को॰) ९
- धार्मिक पवित्रता (को॰)
- निश्चय (को॰)
- शक्ति (को॰)
- हिमराशि (को॰)
- ओले या हिम का जल (को॰)
- वध , हनन (को॰)
- कोई काम करने की क्रिया या भाव, जैसे-अंगीकार, उपकार, चमत्कार
- पति, स्वामी
फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- कारीगर
- कार्य , काम , धंधा
हिंदी ; विशेषण
-
काला, कृष्ण
उदाहरण
. रावन पाय जो जिउ धरा दुवौ जगत महँ कार ।
क्रिया-विशेषण
- फ़ारसी, संस्कृत आदि भाषाओं के शब्दों के अंत में जुड़ने वाला प्रत्यय जो 'करने वाला' अर्थ देता है, जैसे- पेश, कशीदा, काश्त, ग्रंथ, चित्र आदि
कार के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएकार के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएकार से संबंधित मुहावरे
कार के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- काम
अंग्रेज़ी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- गाड़ी
कार के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- कार्य, काम, व्यवसाय, कारोवार-कामधन्धा, रोजगार, व्यापार
कार के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- काम-धन्धा, कारोबार
संज्ञा, पुल्लिंग
- मोटरकार
Noun, Masculine
- work, business.
Noun, Masculine
- motor car.
कार के ब्रज अर्थ
प्रत्यय
- करने वाला, बनाने वाला, व्यवसाय करने वाला , जैसे—कुंभकार, ग्रंथकार स्वर्णकार
पुल्लिंग
- कार्य , काम
कार के मगही अर्थ
फ़ारसी ; संज्ञा
- कार्य, काम,
कार के मैथिली अर्थ
विशेषण
- निर्माता, रचयिता
विशेषण, लुप्त
- कारी
Adjective
-
maker, author.
उदाहरण
. चित्रकार।
Adjective, Obsolete
- black.
कार के मालवी अर्थ
काल
- सीमांकन।
विशेषण
- अकाल, दूर करो।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा