कारक

कारक के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

कारक के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • कएनिहार, कर्ता
  • (व्याकरणमे) क्रियाक निष्पादनसँ सम्बद्ध व्यक्ति/भूमिका
  • प्रेरक, प्रभावक, प्रयोजक

Adjective

  • one who does, doer.
  • (in gr) case.
  • factor.

कारक के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a case (in Grammar)
  • factor
  • a suffix denoting the factor responsible for a result, e.g. हानिकारक

कारक के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • करनेवाला , जैसे,—हानिकारक, सुखकारक

    विशेष
    . इसका प्रयोग इस अर्थ में प्रायः यौगिक शब्दों के अंत में होता है ।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • व्याकरण में संज्ञा या सर्वनाम शब्द की वह अवस्था जिसके द्वारा वाक्य में उसका क्रिया के साथ संबंध प्रकट होता है, कारक छह हैं—कर्ता, कर्म करण, संप्र- दान, अपादन और अधिकरण

कारक के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • संज्ञा या सर्वनाम की वह स्थिति जो वाक्य में क्रिया के साथ उसका संबंध बतलाती है

कारक के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • करने वाला, जैसे-हानि-कारक , सुखकारक

    उदाहरण
    . विश्व-प्रभव-प्रतिपाल-प्रलय आरसु बस।


पुल्लिंग

  • व्याकरण में संज्ञा या सर्वनाम शब्द की वह अवस्था जिसके द्वारा किसी वाक्य में उसका मिया के साथ संबंध प्रकट होता है, ये छः होते हैं—कर्ता, कर्म, करण, सम्प्रदान, अपादान, अधिकरण

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा