kaarii meaning in malvi
कारी के मालवी अर्थ
- काली, काले रंग की, कालिका देवी, श्यामल।
- फटे हुए बस्त्र या वर्तन में जोड़ पेनंद, गला (काँचरी में कारी लागी। मो.वे.47)
कारी के अँग्रेज़ी अर्थ
Adverb, Adjective
- a suffix denoting performance of an act or a doer, e.g. कल्याणकारी
कारी के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; क्रिया-विशेषण, विशेषण
-
करनेवाला , बनाने वाला , जैसे, — न्यायकारी
विशेष
. इसका प्रयोग यौगिक शब्दों ही के अंत में होता है । - शब्दों के अंत में जुड़ने वाला प्रत्यय जो कार्य करने वाले का अर्थ देता है, जैसे- आज्ञाकारी, विध्वंसकारी आदि
संज्ञा, पुल्लिंग
- कलाकार
- यंत्रविद्
- निर्माता या तैयार करने का काम करने वाला व्यक्ति
फ़ारसी ; विशेषण
- गहरा, घातक, मर्मभेदी
- अनुसरण या पालन करनेवाला, जैसे-आज्ञाकारी, स्त्री० कोई काम करने की क्रिया या भाव, जैसे-चित्रकारी, वि० [फा०] १. अपना प्रभाव या फल दिखलानेवाला, गुणकारी; घातक या मर्मभेदी,
- करनेवाला, जैसे-विनाशकारी
हिंदी ; विशेषण, स्त्रीलिंग
-
'काली' या 'काला'
उदाहरण
. सखि कारी घटा बरसै बरसाने पै गोरी घटा नंदगाँव पै री । इतिहास, पृ॰ ३८४ ।
कारी के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएकारी के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- काली
विशेषण
- जिस महिला का रंग सांवला हो
कारी के बघेली अर्थ
विशेषण
- काली, श्यामवर्ण, काले रंग वाली
कारी के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- करने वाला , बनाने वाला
विशेषण
- घातक , मर्मभेदी ठा०
कारी के मैथिली अर्थ
विशेषण
- कृष्णवर्ण
संज्ञा
- पीनीक एक प्रभेद
Adjective
- black.
Noun
- a kind of tobacco prepared for hookah.
कारी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा