कारीगर

कारीगर के अर्थ :

कारीगर के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • दस्तकार , शिल्पी

कारीगर के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • an artisan, craftsman
  • mechanic
  • tradesman, workman

कारीगर के हिंदी अर्थ

कारियगर

फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • हाथ से अच्छे अच्छे काम बनाने वाला आदमी, धातु, लकडी, पत्थर इत्यादि से विशाल और सुंदर वस्तुओं की रचना करनेवाला पुरुष, शिल्पकार
  • लकड़ी, पत्थर, धातु आदि से विभिन्न वस्तुओं का निर्माता या किसी मशीनरी के मरम्मत कार्य में निपुण व्यक्ति; शिल्पकार; दस्तकार; शिल्पी
  • दक्ष; कुशल; होशियार
  • हुनरमंद; गुणवान
  • वह जो यंत्रों आदि की मरम्मत करता हो

    उदाहरण
    . कारीगर कार की मरम्मत कर रहा है ।

  • हाथ से विशेष प्रकार का काम करने वाला व्यक्ति या किसी विशेष कार्य में निपुण

    उदाहरण
    . कारीगर आज काम पर नहीं आया है ।

  • वह जो मकान या काठ,धातु आदि के सामान बनाता हो
  • वह जो छोटे-मोटे उपकरणों को सहायता से कोई कलापूर्ण कृति तैयार करता हो

विशेषण

  • हाथ से काम बनाने में कुशल, निपुण, हुनरमंदा

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'कारीगर'

    उदाहरण
    . कारियगर मंत्रिन बुलबाये ।

कारीगर के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • काम करने वाला, कलाकार, मजदूर

कारीगर के अवधी अर्थ

फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • बारीक काम करनेवाला व्यक्ति

कारीगर के कन्नौजी अर्थ

फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • बारीक काम करने वाला व्यक्ति, दस्तकार, शिल्पी

कारीगर के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शिल्पी, 2. कलाकार, 3. मिस्त्री, हाथ से काम करने में निपुण

Noun, Masculine

  • a craftsman; artist; carpenter, mechanic.

कारीगर के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शिल्पी, भवन निर्माण करने वाला, अन्य शिल्पों के विशेषज्ञ

कारीगर के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • पटु, कुशल
  • मिस्त्री, शिल्पी

Adjective

  • skilled, expert.
  • workman, technician.

कारीगर के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शिल्पकार, शिल्पी।

अन्य भारतीय भाषाओं में कारीगर के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

कारीगर - کاریگر

पंजाबी अर्थ :

कारीगर - ਕਾਰੀਗਰ

गुजराती अर्थ :

कारीगर - કારીગર

कोंकणी अर्थ :

कारीगर

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा