कारिका

कारिका के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

कारिका के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • किसी सूत्र की श्लोकबद्ध व्याख्या, किसी सूत्र का श्लोकों में विवरण
  • नाटक करनेवाले नट की स्त्री, नटी
  • संकीर्ण राग का एक भेद, —(संगीत)
  • पीडा देना, उत्पीड़न
  • ब्याज, सूद , व्यापार, वाणिज्य

कारिका के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • versified interpretation, commentary in verse

कारिका के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • किसी सूत्र की श्लोकबद्ध व्याख्या

    उदाहरण
    . कोमल कोक की कारिका भाखी।


स्त्रीलिंग

  • संकीर्ण राग का भेद-विशेष

कारिका के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • शास्त्रीय सिद्धान्तक पद्यबद्ध सूत्र

Noun

  • concise statement of doctrines couched in verse.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा