कारनी

कारनी के अर्थ :

कारनी के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; विशेषण

  • प्रेरक, करनेवाला

    उदाहरण
    . जो पै चेराई राम की करतो न लजातो। तो तूँ दाम कुदाम ज्यों कर कर न बिकातो।


संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • भेद कराने वाला, भेदक

    उदाहरण
    . उसके साथ यहीं से कारनी लगे और राहु से कान भरकर उन्होंने उसकी मति पलट दी।

  • वह जो कुछ करे या करावे

कारनी के अवधी अर्थ

विशेषण

  • झगड़ा कराने वाला

कारनी के बघेली अर्थ

विशेषण

  • घटिया क़िस्म का व्यक्ति, दिल में द्वेष रखने वाला

कारनी के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • प्रेरणा देने वाला, कराने वाला

कारनी के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • रोगी, बीमार

कारनी के मैथिली अर्थ

कारनि

संज्ञा

  • चिकित्सार्थी, रोगी

Noun

  • patient

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा