kaaronar meaning in hindi

कारोनर

  • स्रोत - अंग्रेज़ी

कारोनर के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह अफसर जिसका काम जूरी की सहा- यता से आकस्मिक या सदिग्ध मृत्यु , आत्महत्या तथा उन लोसों की मृत्यु की जाँच करना है जो दग फसाद में या किसी दुर्घटना के कारण मरे हों

    विशेष
    . हिंदुस्तान में प्रेसिडेंसी नगरों अर्थात् कलकत्ते, बंबई और मद्रास में कारोनर होते हैं । ये प्रायः छोटी अदालत के जज या मैजिस्ट्रेट होते हैं । इनके साथ जूरी बैठते हैं । ऐसी मौत के मामले इस अदालत में आते हें जो गिरने, पडने, जलने अस्त्र शस्त्र के लगने या आत्महत्या से हुई हा । उदाहरणार्थ किसी युवती की मृत्यु जलने से हुई हो । उसने स्वयं आत्महत्या की या जलाकर मार डाली गई, साक्षों और प्रमाणों पर यही निर्णय करना इस अदालत का काम है । और किसी प्रकार की कानूनी कारवाई करने या दंड का इसे अधिकार नहिं है । इसका निर्णय हो जाने पर साधारण अदालत में किसी पर मामला चलता ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा