कार्य

कार्य के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

कार्य के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • job
  • task, work
  • action
  • function
  • religious function
  • ceremony
  • role
  • transaction
  • denouement (in a drama)
  • effect

कार्य के हिंदी अर्थ

कारय

विशेषण

  • परिश्रमी, सेहवती, कर्मशील
  • करने योग्य
  • बनाने योग्य

संज्ञा, पुल्लिंग

  • काम, व्यापार, धंधा
  • वह जो कारण से उत्पन्न हो, वह जो कारण का विकार हो अथवा जिसे लक्ष्य करके कर्ता क्रिया करे, जो कारण के बिना न हो
  • फल, परिणाम, प्रयोजन
  • ऋण आदि संबंधी विवाद, रुपए पैसे का झगड़ा
  • ज्योतिष में जन्मलग्न से दसवाँ स्थान
  • आरोग्यता
  • धार्मिक कृत्य या कर्म
  • अभाव, आवश्यकता, अवसर
  • नाटक का अंतिम फल ,
  • करने योग्य या करणीय कर्म
  • आचरण
  • किसी कारण का अनिवार्य फल या निष्पित्ति (विलोम कारण)
  • मूल उदगम (को)
  • शरीर, देह
  • (भौतिकी) ऊर्जा का आविर्भाव या एक भौतिक तंत्र से दूसरे में स्थानान्तरित ऊर्जा

    उदाहरण
    . कार्य, बल गुणा दूरी के बराबर होता है ।

  • व्यवसाय, सेवा, जीविका आदि के विचार से किया जाने वाला काम

    उदाहरण
    . अपना कार्य पूरा करने के बाद वह चला गया ।

  • वह जो किया जाए या किया जाने वाला काम या बात
  • किसी वस्तु या बात को उपयोग में लाए जाने की क्रिया या भाव
  • वह जो कुछ किया जा चुका है या किया जाना है; काम; कर्म
  • जीविकोपार्जन आदि के उद्देश्य से किया जाने वाला काम
  • किसी उद्देश्य विशेष की पूर्ति के लिए किया जाने वाला प्रयत्न
  • परिणाम
  • कर्तव्य
  • किसी उद्देश्य की सिद्धि के लिए किया जानेवाला प्रयत्न
  • वह जो कुछ किया गया हो या किया जाय (वर्क)

कार्य के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

कार्य के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • काम, 2. व्यवसाय, 3. धार्मिक कृत्य

Noun, Masculine

  • work, vocation, religious activities.

कार्य के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • काम , कर्तव्य , धंधा, व्यवसाय , नाटक का अंतिम फल

कार्य के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • काज

Noun

  • work

अन्य भारतीय भाषाओं में कार्य के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

कारज - ਕਾਰਜ

गुजराती अर्थ :

कार्य - કાર્ય

उर्दू अर्थ :

काम - کام

कोंकणी अर्थ :

काम

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा