कासनी

कासनी के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

कासनी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पौधा जो हाथ डेंड हाथ ऊँचा होता है और देखने में बहुत हरा भरा जान पड़ता है

    विशेष
    . इसकी, पत्तियाँ पालकी की छोटी पत्तियों की तरह होती है, डंठलों में तीन तीन चार चार अंगुल पर गाँठे होती है, जिसमें नीले फूलों के गुच्छे लगते हैं । फूलों के झड़ जाने पर उनके नीचे मटमैले रंग के छोटे छोटे बीज पड़ते है । इस पौधे की जड़, डंठल और बीज सब दवा के काम में आते हैं । हकीमों के मत में कासनी का बीज द्रावक शीतल और भेदक है तथा उसकी जड़ गर्म, ज्वरनाशक और बलवर्धक है । डाक्टरों के अनुसार इसका बीज रजःस्रावक, बलकारक और शीतल तथा इसका चूर्ण ज्वरनाशक है । कासनी बगीचों में बोई जाती है । हिंदुस्थान में अच्छी कासनी पंजाब के उत्तरी भागों में तथा कश्मीर में होती है । पर यूरोप और साइबेरिया आदि की कासनी औषध के लिये बहुत उत्तम समझी जाती है । यूरोप में लोग कासनी का साग खाते हैं और उसकी जड़ को कहवे के साथ मिलाकर पीते हैं । जड़से कहीं कहीं एक प्रकार की तेज शराब बी निकालते हैं । २

  • कासनी का बीज
  • एक प्रकार का नीला रंग जो कासनी के फूल के रंग के समान होता है

    विशेष
    . यह रंग चढ़ाने के लिये कपड़े को पहले शराब में फिर नील में और फिर खटाई में डूबाते हैं । ४

  • नीलें रंग का कबूतर

कासनी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

कासनी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • आचार में डालने वाला

कासनी के ब्रज अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • एक पौधा विशेष
  • उक्त पौधे का बीज
  • कासनी के फूल के रंग का, नीला
  • नीला रंग ; नीले रंग का कबूतर

कासनी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • काँटबाला एक झाड़ जकर बेढ़ लगाओल जाइत अछि

Noun

  • a thorny bush used as hedge, succory.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा