काट

काट के अर्थ :

काट के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a cut, (act of) cutting
  • section
  • rebuttal
  • counter
  • erosion
  • incision
  • dissection

काट के हिंदी अर्थ

संस्कृत, हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह मैल या तलछट जो तेल के पात्र में नीचे जम जाती है
  • काटने की क्रिया , काटने का काम , जैसे—यह तलवार अच्छी काट करती है
  • कपड़े को सिलाई के लिए काटने का प्रकार, काटने का ढंग , कटाव , तराश , कतरब्योंत , जैसे,—इस आँगरखे की काट अच्छी नहीं है
  • कटा हुआ स्थान , घाव , जख्म
  • छरछराहट जो घाव पर कोई चीज लगने से होती है
  • ढँग , कपट , चालबाजी , विश्वासघात , जैसे,—वह समय पर काट कर जाता है
  • कुश्ती में पेंच का जोड़
  • चिकनाई और गर्द मिली मैल , तेल, घी आदि का तलछट
  • किसी के प्रहार या षड्यंत्र को विफल करने के लिए किया जाने वाला उपाय; पेंच का तोड़; चाल
  • कपट; विश्वासघात
  • गणित में कलम या लकीर से कोई अंक, लेख आदि काटने की क्रिया
  • अंक, लेख आदि को रद्द करने के लिए खींची जाने वाली लकीर
  • काटने का ढंग

    उदाहरण
    . इस कपड़े की काट तिरछी है।

  • ताश का पत्ता जो काटने के बाद काटने वाले के हाथ में आवे

    उदाहरण
    . तुम तो काट को बाँटना ही भूल गए।

काट के अंगिका अर्थ

क्रिया

  • काटो

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कटाई, उपाय, विकल्प, चीर

काट के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • तरकीब; किसी चाल या कठिनाई के विरोध में दूसरी चाल या तरकीब; प्रभाव

काट के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • तरकीब, किसी चाल या कठिनाई के विरोध में दूसरी चाल या तरकीब

काट के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बुराई-किसी को काटने का कार्थ, बात काटना, चोट, चालबाजी, कपट, विश्वासघात, 'कतर- ब्याँत'-शोधन किसी घाव पर लगने से होने वाली छरछराहट

काट के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चुगली, आलोचना, बुराई की बातें, कपटपूर्ण आचरण, चालबाजी, कपट

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • काटने की क्रिया या भाव

पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • दस्त, खूनी ऑव की बीमारी

Noun, Masculine

  • backbiting, deceipt, cunning.

Noun, Feminine

  • a cut, cutting, separation, disconnection.

Masculine, Feminine

  • mucous, loose motion.

काट के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • पेंच का तोड़

काट के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी बात को काटने वाला, तर्क, आभूषणों पर छिलाई, ताश की तुरूप, काटने का तरीका, डिजाइन

काट के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • काटने की क्रिया; बात काटना ; काटने का ढंग; किसी जीव के काटने से होने वाला घाव , किसी वस्तु के लगने से होने वाला घाव; विश्वासघात ; कपट ; तेल और घी की तलछट , ८. सीये जाने वाले कपड़े को काटने का विशिष्ट ढंग, कटाव , 9. कतरब्योंत

सकर्मक क्रिया, सकर्मक

  • छुरी, कुल्हाड़ी आदि से किसी चीज के टुकड़े करना , काटना

    उदाहरण
    . काटन चहत जोग-कठिन कुठारी तें ।

  • कतरना , चीरना; व्यतीत करना

    उदाहरण
    . टोड़िक ह घन आनंद डाँटत काटत क्यों नहीं दीनता सों दिन ।

  • शस्त्रादि से खंडित करना; अंश अलग करना ; दूर करना , हटाना; कम करना , ८. वध करना, 9. रास्ता तै करना, १०. किसी की लिखावट को लेखनी से काट देना, ११. गलत कर देना, १२. खण्डन करना, १३. डसना

काट के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • काटने की क्रिया, ढंग या भाव; काटने के बाद बचा अंश; कटा हुआ स्थान; काम, कुश्ती में दाव-पेंच का तोड़, प्रतिकार, शमन या शांत करने की वस्तु या विधि; प्रहार विफल करने की युक्ति; शक्ल, नाक-नक्शा

काट के मैथिली अर्थ

  • दे. under काटब

संज्ञा

  • कटनाइ (सभ अर्थमे)|
  • गढ़नि, ढब
  • विद्वेष, राग, कानि
  • प्रतिकार

Noun

  • cutting (in all senses).
  • design, style.
  • malice, discordance.
  • antedote, remedy.

काट के मालवी अर्थ

क्रिया

  • काटना, काट करना, नकारना।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा