काटना

काटना के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

काटना के हिंदी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • किसी धारदार चीज की दाब या रगड से दो टुकडे करना , शस्त्र आदि की धार धैसाकर किसी वस्तु के दो खंड करमा , जैसे,—पेड काटना, सिर काटना
  • पीसना , महीन चूर जैसे, करना , भाँग काटना , मसाला काटना

    विशेष
    . इस अर्थ में 'कर्ता' प्राय: वस्तु होती है, व्यक्ति नहीं । जैसे,—यह बट्टा कूब मसाला काटता है ।

  • घाव करना , जख्म करना , जैसे,—जूते का काटना
  • किसी वस्तु का कोई अंश अलग करना , जैसे,—(क) इस वर्ष नदी उधर की बहुत सी जमीन काट ले गई , (ख) उनकी तनख्वाह में से २५) काट लो
  • युद्ध में मारना , बध करना जैसे,—उस लडाई में सैकडें सिपाही काटे गए
  • कतरना , ब्योंतना , जैसे,—तुमने अभी हमारा कोट नहीं काटा
  • छाँटना , नष्ट करना , दूर करना , मिटाना , जैसे,—पाप काटना, रंग काटना, मैल काटना, झगडा काटना
  • समय बिताना , वक्त गुजारना , जैसे,—रात काटना, दिन कटाना, महीना काटना, जाडा काटना, गरमी काटना, बरसात काटना ९
  • रास्ता खतम करना , दूरी तै करना , जैसे,— रेल हफ्तों का रास्ता घंटों में काटती है
  • अनुचित प्राप्ति करना , बुरे ढंग से आय करना , जैसे, माल काटना

    उदाहरण
    . उसने उस मामले में खूब रूपये काटे । ११

  • कलम की लकीर से लिखावट को रद करना , छेकना , मिटाना , खारिज करना , जैसे,—(क) उसने तुम्हारा लिखा सब काट दिया , (ख) उसका नाम स्कुल से काट दिया गया
  • ऐसे कामों को तैयार करना जो लकीर के रूप में कुछ दूर तक चले गए हों , जैसे, सडक काटना, नहर काटना
  • एक नहर या नाली के पानी का किनारा काटकर दूसरी नहर या नाली में ले जाना , जैसे,—इस खेत का पानी उसमें काट दो
  • ऐसे कामों को तैयार करना जिनमें लकीरों द्वारा कइ विभाग किए गए हों , जैसे,—खाना काटना, क्यारी काटना
  • एक सख्या के दूसरी संख्या का ऐसा भाग लगाना कि शेष न बचे , जैसे,—इस संख्या को सात से काटो
  • बाँटने वाले के हाथ पर रखी हुई ताश की गड्डी में से कुछ पत्तों को इसलिए उठाना जिसमें हाथ में आई हुई गड्डी के अंतिम पत्ते से बाँट आरंभ हो
  • ताश की गड्डी का इस प्रकार फेंटना कि उसका पहले से लगा हुआ क्रम न बिगडे , —(जादू)
  • जेलखाने में दिन विताना , कैद भोगना , जैसे,—जेल काटना १९
  • किसी विषैले जंतु का डंक मारना या दाँत धँसाना , डसना , जैसे—साँप ने काटा, भिड ने काटा, कुत्ते न काटा
  • —काटने दौडनै = चिडचिडाना , खींझना , जैसे—उससे रूपया माँगने जाते हैं तो वह काटने दौडता है
  • किसी तीक्ष्यण वस्तु का शरीर के किसी भाग में लगकर खुजली किए हुए जलन और छरछराहट पैदा करना जैसे— (क) पान में चूना अधिक था
  • उसने सारा मुँह काट लिया , (ख) सूरन में यदि खटाई न दी जाय तो वह गला काटता है
  • एक रेखा का दूसरी रेखा के ऊपर से चार कोण बनाते हुए निकल जाना
  • किसी जीव का सामने से निकल जाना , जैसे,—बिल्ली का रास्ता काटना बुरा समझा जाता है
  • घस्सै से डोरी आदि तोडना , जैसे, पतंग काटना
  • (किसी मत का ) खंडन करना , अप्रमाणित करना , जैसे,—उसने तुम्हारे सब सिद्धात काट दिए
  • चलती गाडी से माल का गायब करना
  • किसी शृंखला में से कोई भाग जुदा करना , जैसे,—तीन गाडियाँ इसी स्टेशन पर काट दी जायँगी
  • शरीर पर कष्ट पहुँचाना , दु:खदायी लगाना , बुरा लगना , नागवार मालूम हौना , जैसे,—(क) जाडे में पानी काटता है , (ख) पढने जाना तो इस लडके को काटना है
  • पाखाना कमाना , मैला उठाना , —(लश॰)

काटना के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

काटना से संबंधित मुहावरे

काटना के बुंदेली अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • किसी वस्तु के दो-दो भाग करना, कम करना, बध करना

अन्य भारतीय भाषाओं में काटना के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

कट्टणा - ਕੱਟਣਾ

वड्ढणा - ਵੱਢਣਾ

गुजराती अर्थ :

कापवुं - કાપવું

करडवुं - કરડવું

वखोडवुं - વખોડવું

तोडी पाडवुं - તોડી પાડવું

उर्दू अर्थ :

काटना - کاٹنا

तरदीद करना - تردید کرنا

कोंकणी अर्थ :

कापप

चाबप

रद्द करप

खंडन करप

काटना के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा