kaaTh meaning in awadhi
काठ के अवधी अर्थ
संज्ञा
- लकड़ी
काठ के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- wood
- timber
- a block
- (fig.) wooden, feelingless person
काठ के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
पेड का कोई स्थूल अंग (डाल तना आदि ) जो आधार से अलग हो गया हो , लकडी , यौ॰—काठ कठंगर = निस्सार वस्तु , निस्तत्व पदार्थ
विशेष
. यौगिक शब्द बनाने में 'काठ' को 'कठ' कर देते हैं । जैसे—कठफोडवा, कठपुतली, कठघोडा, कठकुआ, कठमलिया । ऐसे पेडों के नामों में भी 'कठ' लगाते हैं जिनके फल नीरस और बिना गूदे क होते हैं, जैसे,—कठजामुन, कठगुलर, कठबैर ।उदाहरण
. जैसे,—हाँडी काठ की चढै न दूजी बार । काठ का घोडा = बैसाखी । काठ कटौअल बाँसुरी = आँखमिचौली की तरह का एक खेल जिसमें लडके किसी काठ को छू छूकर आते हैं । काठ होना = (१) संज्ञाहीन होना । चेतनारहित होना । जडवत् होना । स्तब्ध होना । जैसे—सिपाही को सामने देखते ही वह काठ हो गया । (२) सूखकर कडा हो जाना (वस्तु के लिये) । काठ कोडा चलाना = (१) काठ में पैर देने और कोडा मारने का अधिकार होना । दंड देने का अधिकार होना । - ईधन , जलाने की लकडी
-
शहतीर , लक्कडी , लकडी का बडा तख्ता , लकडी की बनी हुई बेडी , कलंदरा
विशेष
. यह बेडी वास्तव में दो बराबर तराशे हुए लक्कडों से बनती है । दोनों के बीच में छेद होता है । इसी छेद में अपराधी का पैर डाल देते हैं और दोनों लक्कडों को पेंच से कस देते हैं ।उदाहरण
. कोतवाल काठौ करि बाँध्यौ छूटै नहीं साँझ अरू भोर । - अचेत दशा , संज्ञाहीन की स्थिति
- कामसबंधों के विषय में बेखबरी , जैसे—काठ ओरत, काठ मर्द
हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
'कठपुतली'
उदाहरण
. कतहुँ चिरहँटा पँखो लावा । कतहुँ पखंडी काठ नचावा ।
काठ के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएकाठ के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएकाठ से संबंधित मुहावरे
काठ के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- काष्ठ, लकड़ी
काठ के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- वृक्ष के तने आदि से प्राप्त लकड़ी
काठ के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, विशेषण
- लकड़ी, ईधन, बज्रमूर्ख, मन्द बुद्धि, काठ मारना, बेड़ी पहनाना, काठ होना, संज्ञाहीन हो जाना
काठ के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- सूखा पेड़, इमारती लकड़ी, सूखी लकड़ी
Noun, Masculine
- wood, timber log.
काठ के बघेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- काठ, मोटी ईमारती की लकड़ी
काठ के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- काठ, काष्ठ
काठ के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- लकड़ी
काठ के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- लकड़ी, (समस्त पदों में प्रयुक्त, जैसे-कठपुतली, कठकीली आदि )
-
लकड़ी, काष्ठ
उदाहरण
. को लों कोऊ काठ के तुरी के तौर ताजनो । - ईधन ; मध्यकाल में अपराधी को दंडित किए जाने के लिए काठ का बना एक उपकरण विशेष , कलंदरा; शहतीर की बेड़ी; कठपुतली
काठ के भोजपुरी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
लकड़ी;
उदाहरण
. काठ के कुरसी बनेला।
Noun, Masculine
- wood.
काठ के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- पेड़ का कटा तना या उसका भाग; जलाने की लकड़ी; इमारती लकड़ी
काठ के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- लकड़ी
- देह
Noun
- wood, timber.
- stature.
काठ के मालवी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- सूखी लकड़ी।
अन्य भारतीय भाषाओं में काठ के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
लकड़ - ਲਕੜ
लक्कड़ - ਲੱਕੜ
काठ - ਕਾਠ
बालणा - ਬਾਲਣਾ
गुजराती अर्थ :
काष्ठ - કાષ્ઠ
लाकडुं बळतण - લાકડું બળતણ
उर्दू अर्थ :
काठ - کاٹھ
कोंकणी अर्थ :
लाकूड
इंधन
जळव
काठ के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा