काती

काती के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

काती के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • पैघ छूरा

Noun

  • dagger.

काती के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • १, कैंची, २, सुनारो की कतरनी
  • चाकू, छुरी
  • छोटी तलवार, कत्ती

    उदाहरण
    . यह पाती न छाती पै काती धरी, हमारी सुनी बुद्धि गरी सो गरी ।

काती के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • रूई भरी हुई बन्डी

काती के ब्रज अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • कतरने वाली सुनार की कैची जो सोना चाँदी के पत्र काटने के काम में आती है
  • कटारी , छुरी

    उदाहरण
    . काती लै बिरह घाती कीने जैसे हाल हैं ।

  • काटने वाली

    उदाहरण
    . पाती जबै दुख काती सी आई ।

काती के मालवी अर्थ

अव्यय

  • किसलिये, क्यों?

क्रिया

  • कात लिया

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • कार्तिक मास।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा