कातिक

कातिक के अर्थ :

कातिक के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • the eighth month of the Hindu calendar
  • also कार्तिक

कातिक के हिंदी अर्थ

कातिक्क, कातक्क

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह महीना जो शरद ऋतु के क्वार के बाद पडता है, कार्तिक
  • वह चांद्र मास जो आश्विन और मार्गशीर्ष के बीच में पड़ता है और जो अंग्रेजी महीने के अक्टूबर और नवम्बर के बीच में आता है
  • कात्तिक मास

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • हरे रंग का एक प्रकार का बहुत बडा तोता
  • कर्मचारी

कातिक के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कार्तिक का महीना

कातिक के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • क्वार के पीछे आनेवाला मास

कातिक के कन्नौजी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • आश्विन के बाद का महीना, कार्तिक

कातिक के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कार्तिक का महीना

Noun, Masculine

  • the eighth month of Hindu calendar.

कातिक के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • क्वार के बाद का महीना, (कार्तिक)

कातिक के बुंदेली अर्थ

कातक

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कार्तिक मास, कार्तिक माह

कातिक के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • दे० 'कात्तिक

    उदाहरण
    . कातिक वदि तेरस दिन उत्तम गावति मंगल बानी ।

कातिक के मगही अर्थ

संज्ञा

  • कार्तिक का महीना, आश्विन तथा अगहन के बीच का माह

कातिक के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • आठम मास

Noun

  • 8th month. See T.III.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा