कब

कब के अर्थ :

कब के बुंदेली अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • किस समय

कब के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Adverb, Masculine, Feminine

  • when, at what time

कब के हिंदी अर्थ

संस्कृत, अरबी ; संज्ञा, क्रिया-विशेषण, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • किस समय? किस वक्त? जैसे, तुम कब घर जाओगे?
  • कदापि नहीं , नहीं , जैसे,—वह हमारी बात कब मानेंगे? (अर्थात् नहीं मानगें)
  • 'कवि'

    उदाहरण
    . गुण गज बंध तणा कब गावै ।

  • 'कब्र'

कब से संबंधित मुहावरे

  • कब ऐसा हो, कब ऐसा करैं

    ज्योंही ऐसा हो त्योंही ऐसा करैं , जैसे,—वह तो इसी ताक में है कि कब बाप मरें, कम मालिक हों

  • कब कब

    जे खएने मुहमे कुचकुची लागए (जेना ओल, कञ्चु)

  • कब का

    कभी नहीं , नहीं जैसे,—वह कब का देनेवाला है?

  • कब का कब के कब से

    देर से , बिलंब से , जैसे,— हम यहाँ कब के बैठे हैं, पर तुम्हारा पता नहीं

कब के अवधी अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • किस समय

कब के कुमाउँनी अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • कब, किस समय

कब के गढ़वाली अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • कब, किस समय

Adverb

  • when, at what time.

कब के ब्रज अर्थ

कबौ

क्रिया-विशेषण

  • किस समय
  • कभी नहीं

    उदाहरण
    . हाय ! कब आनंद को धन बरसाय हो ।

कब के मैथिली अर्थ

क्रिया-विशेषण, लुप्त

  • कहिआ, कखन

Adverb, Obsolete

  • when?

अन्य भारतीय भाषाओं में कब के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

कद - ਕਦ

कदों - ਕਦੋਂ

गुजराती अर्थ :

क्यारे - ક્યારે

उर्दू अर्थ :

कब - کب

कोंकणी अर्थ :

केन्ना? कितलें

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा