kabaab meaning in hindi
कबाब के हिंदी अर्थ
अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
सीखों पर भूना हुआ मांस
विशेष
. खूब बारीक कटे या कुटे हुए मांस को बेसन में मिलाकर नमक और मसाले देकर गोलियाँ बनाते हैं । इन गोलियों को लोहे की सोख में गोदकर घी का पुट देकर कोयले की आँच पर भूनते हैं ।
कबाब के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएकबाब से संबंधित मुहावरे
कबाब के अवधी अर्थ
अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- भुना हुआ मांस का छोटा टुकड़ा जिसमें मसाला मिला होता है और जिसे लोहे के सिंकचे पर रखकर सेंकते हैं
कबाब के कन्नौजी अर्थ
फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- बारीक कटे हुए मांस की टिकिया जो सीखचे में गोदकर आग पर सुर्ख की गयी हो
कबाब के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- लोहे की छड़ पर भुना मांस
कबाब के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
-
माँस में बेसन, नमक व मिर्च मिलाकर टिकिया के रूप में सेंका गया एक खाद्य विशेष
उदाहरण
. रीछ की कबाब करि ।
कबाब के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- एक प्रकारसं बनल मासु
Noun
- roasted meat.
कबाब के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा