कबार

कबार के अर्थ :

कबार के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • व्यापार, रोज- गार, उद्यम, व्यवसाय, लेनदेन

    उदाहरण
    . एहि परिपालउँ सब परिवारू । नहिं जानउँ कछु अउर कबारू । . रानिन दिए बसन मनि भूषण राजा सहन भंडार । मागध सूत भाट नट याचक जहँ तँह करहिं कबीर । —तुलसी (शब्द॰) । २

  • देखिए : 'कबाड़'

देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक छोटा पेड़ या झाड़ी

कबार के कुमाउँनी अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • कभी, 'कभी- कबार'-कभी-कभी

कबार के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दिन-रात, खेत-बगार में कार्य, लोहे या काँच के टुकड़े

कबार के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • काम, धन्धा, पेशा, उद्यम, रोजगार

कबार के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • कमल
  • एक प्रकार का जलपक्षी; क्वार का महीना; किवाड़
  • यशोगान
  • कारोबार , व्यवसाय

    उदाहरण
    . सुर नर मुनि नहीं करत कबार ।

  • पशुओं का भोजन

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा