कबित्त

कबित्त के अर्थ :

कबित्त के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • छंद का एक भेद जिसे प्रायः पढ़े-लिखे देहाती भी याद रखते और गाते हैं

कबित्त के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कोई भी छन्दबद्ध छोटो रचना

कबित्त के ब्रज अर्थ

  • एक वणिक छन्द
  • कविता, काव्य
  • अक्षरों की एक वृत्ति

पुल्लिंग

  • कवि की रचना

    उदाहरण
    . यह गुनकथन कबित्त न होई ।

कबित्त के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • एक छन्द

Noun

  • a prosodical metre.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा