कबरी

कबरी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

कबरी के अवधी अर्थ

स्त्रीलिंग

  • चितकबरी; काले और सफेद धब्बों वाला

कबरी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • entwined hair formed into a braid

कबरी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चोटी, जूड़ा

    उदाहरण
    . हैं बूझ्यों कबरीन सों क्यों कारी दरसाइ । कहीं जु रबि सनमुख रहै, सो कारो ह्वै जाय ।

कबरी के ब्रज अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • भूरी, धौरी गाय
  • चोटी , वेणी

    उदाहरण
    . कुंतल कबरि ललाट जनु ।

कबरी के मगही अर्थ

विशेषण

  • चितकाबर मादा पशु

कबरी के मैथिली अर्थ

संज्ञा, आलंकारिक

  • केश-विरचना

संज्ञा, आलंकारिक

  • केशपाश

Noun, Classical

  • hairdo.

Noun, Classical

  • tuft of hair.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा