कबूतर

कबूतर के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

कबूतर के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रसिद्ध पक्षी, जिसके पालतू और जंगली प्रमुख दो भेद होते हैं, कबूतर खानो पु. कबूतर रखने का जगह, एक पालतू पक्षी, परेबा, कपोत

कबूतर के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक पक्षी

    विशेष
    . यह कई रंगो का होता है और इसके आकार भी कुछ भिन्न भिन्न होते हैं । पैर में तीन उँगलियाँ आगे और एक पीछे होती हैं । यह अपने स्थान को अच्छी तरह पहचानता है और कभी भूलता नहीं । यह झुंड में चलता है । मादा दो अंडे देती है । केवल हर्ष के समय यह गुटरूगुँ का अस्पष्ट स्वर निकलता है । पीड़ा के तथा और दूसरे अवसरों पर नहीं बोलना । इसे मार भी डालें तो यह मुँह नहीं खोलता । गिरहबाज, गोला, लोटना, लक्का, शीराजी, बुगदादी इत्यादि इसकी बहुत सी जातियाँ होती हैं । शिखावाले कबूतर भी होते हैं । गिरबबाज कबूतरों से लोंग कभी कभी चिट्ठी भेजने का भी काम लेते हैं ।

कबूतर के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

कबूतर के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

कबूतर के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्रसिद्ध चिड़िया

प्रभावात्मक

  • कबुत्तर

कबूतर के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रसिद्ध पक्षी, जो पालतू और जंगली दो प्रकार के होते हैं. कबूतर को शांतिदूत भी कहा जाता है

कबूतर के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दे०-कपोतर

कबूतर के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • दे० 'कपोत'

    उदाहरण
    . चित्र कबूतर के बरन बरुन देवता जान ।

कबूतर के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कबूतर, कपोत।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा