कचहरी

कचहरी के अर्थ :

  • स्रोत - देशज

कचहरी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गोष्ठी , जमावड़ा , जैसे,— तुम्हारे यहाँ दिल रात कचहरी लगी रहती है
  • दरबार , राजसभा

    उदाहरण
    . अमर सिंह राजा को नाम । नागी कचहरी बहु विधि धामा ।

  • न्यायालय , अदालत , क्रि॰ प्र॰— उठना , — करना , — लगाना —
  • न्यायालय का दफ्तर
  • दफ्तर , कार्यालय

कचहरी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

कचहरी से संबंधित मुहावरे

कचहरी के कन्नौजी अर्थ

कचेरी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अदालत. 2. दरबार. 3. जमाव

कचहरी के ब्रज अर्थ

कचरी, कचेरी

स्त्रीलिंग

  • दरबार , सभा ; न्यायालय ; कार्यालय

कचहरी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • न्यायालय, अदालत
  • कार्यान्वय

Noun

  • court of justice.
  • office in general.

अन्य भारतीय भाषाओं में कचहरी के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

कचहिरी - ਕਚੇਹਿਰੀ

गुजराती अर्थ :

कचेरी - કચેરી

अदालत - અદાલત

कोर्ट - કોર્ટ

उर्दू अर्थ :

कचहरी - کچہری

कोंकणी अर्थ :

कचेरी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा