kacch meaning in hindi
कच्छ के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- जलप्राय देश , अनूप देश
-
नदी आदि के किनारे की भूमि , कछार
उदाहरण
. आवहु बैठहु भोजन करें । इत ये बच्छ कच्छ में चरैं । . सीतल मृदुल बालुका स्वच्छ । इत ये हरे हरे तृन कच्छ । . गिरि कंदर सरवरह सरित कच्छह घन गुच्छह । -
[वि॰ कच्छी] गुजरात के समीप एक अंतरीप , कच्छभुज
उदाहरण
. चारण कच्छ देसां जाति कच्छिला कहाया । . कुकन कच्छ परोट थट्ट सिंधू सरभंगा । - कच्छ देश का घोड़ा
- धोती का वह छोर जिसे दोनों टाँगों के बीच से निकालकर पीछे खोंस लेते हैं , लाँग
- सिक्खों का जाँघिया जो पंच क्कार (कंघी, केश, कच्छ, कड़ा और कृपाण ) में गिना जाता है
- छप्प का एक भेद जिसमें ५३ गुरू, ४६ लघु, कुल ९९ वर्ण और १४२ मात्राएँ होती हां
-
तुन का पेड़
उदाहरण
. हरी के अतिरिक्त बबूल, कच्छ की छाल, धावड़ा के पत्ते आदि उपयोगी चीजें यहाँ काफी पाई जाती हैं । . राम प्रताप हुतासन कच्छ विपच्छ सभीर समीर दुलारो । -
कछुआ
उदाहरण
. नहिं तब मच्छ कच्छ बाराहा । -
भारत के गुजरात राज्य का एक क्षेत्र
उदाहरण
. कच्छ के लोग दस्तकारी में प्रवीण होते हैं । - समुद्र या नदी के किनारे की उपजाऊ नीची भूमि
- धोती का वह भाग जो पीछे खोंसा जाता है
- भारत के गुजरात राज्य का एक जिला
- एक जन्तु जिसकी पीठ पर ढाल की तरह का कड़ा कवच होता है
- कछार; बड़े जलस्रोत के किनारे की ज़मीन; दलदल ज़मीन
- भारत के गुजरात प्रदेश का प्रसिद्ध अंतरीप अर्थात भूमि का सँकरा विस्तार जो समुद्र में दूर तक गया हो
- तुन का पेड़ जिसकी लकड़ी शीघ्रता से जलती है
- अनूप देश
- कछार
कच्छ के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएकच्छ के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएकच्छ से संबंधित मुहावरे
कच्छ के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- कच्छा, एक प्रकार का जांघिया
कच्छ के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक प्रकार का जांघिया, पुरुषों का अधोवस्त्र
Noun, Masculine
- under-garment of men, under wear.
कच्छ के ब्रज अर्थ
कछ, कछ्छ
पुल्लिंग
- छप्पय छन्द का एक भेद
- धोती की लाँग या काँछ
-
कछुआ
उदाहरण
. मच्छ रूप बीभत्स कच्छ वत्सल रस जानी । - तुन का पेड़; सूखे पत्तों का ढ़ेर
सकर्मक क्रिया
-
काँछना , बाँधना
उदाहरण
. मच्छ कच्छ आदि कला कच्छिबो करत हैं।
पुल्लिंग
-
अनूप देश ; कछार , तट
उदाहरण
. जमुना के कच्छन में नाचत कन्हाई है । - जल बहुल प्रदेश ; कच्छ की खाड़ी
पुल्लिंग
-
कच्छ देश
उदाहरण
. कछे से फिर कच्छ के दछ्छ बछ्छी।
कच्छ के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा