कच

कच के अर्थ :

कच के मैथिली अर्थ

संज्ञा, आलंकारिक

  • केस

Noun, Classical

  • hair.

कच के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • बाल (विशेषतया सिर का)

    उदाहरण
    . धरि कच विरथ कीन्ह महि गिरा ।

  • सूखा फोड़ा या जख्म , पपड़ी
  • झुंड़
  • अँगरखे का पल्ला
  • बादल
  • बृहस्पति का पुत्र , वि॰ दें॰ 'देवयानी'
  • सुगंधवाला
  • कुरती का एक पेंव जिसमें एक आदिमी दूसरे की बगल में से हाथ ले जाकर उसक कधे पर चढ़ाता है और गर्दन को दबाता है
  • मेघ , बादल (को॰)
  • बृहस्पति का पुत्र

    उदाहरण
    . कच शुक्राचार्य के पास अनैतिकता की कला सीखने गए थे ।

  • केश; सिर के बाल
  • किसी नाज़ुक चीज़ में कुछ धँसने या चुभने का शब्द, जैसे- चाकू या कील चुभना
  • मल्लयुद्ध या कुश्ती का दाँव
  • (पुराण) एक पात्र जो देवताओं के गुरु बृहस्पति के पुत्र माने जाते हैं
  • झुंड, समूह
  • बाल, विशेषतः सिर के बाल, केश

संज्ञा, पुल्लिंग

  • धँसने या चुभने का शब्द, जैसे,— उसने कच से काच लिया, काँटा कच से चुभ गया
  • कुचले जाने का शब्द

हिंदी ; विशेषण

  • 'कच्चा', जैसे, — कचदिला = कच्चे दिल का, कच्ची पेंदी का, ढुल- मुल, कचलहू = रक्त का पंछा, लसिका, कचपेंदिया = (१) कच्ची पेंदीवाल, (२) ढुलमुल, जिसकी बात का ठिकाना न हो

कच से संबंधित मुहावरे

  • कच बाँधना

    किसी की बगल से हाथ ले जाकर उसके कंधे पर चढ़ाना और उसकी गरदन को दबाना

कच के कुमाउँनी अर्थ

कच्च

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी नरम चीज में तेजी से धंसने या कुचले जाने की आवाज

विशेषण

  • कच्चा, कमजोर, अस्थायी, अपरिपक्व जो आँच पर पका न हो, अस्थिर, कारखाने में जाने से पूर्व माल की दशा

कच के गढ़वाली अर्थ

कच्च

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • कच्चापन, अपरिपक्वता, दोष

Adjective, Feminine

  • unripe, raw, unreliable, uncooked, immature, defective, imperfect, deficiency, weakness.

कच के बुंदेली अर्थ

कच्च

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कटने की आवाज, धवन्यात्मक शब्द

कच के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • केश

    उदाहरण
    . चकवा से कुच, कच बादर से छाइ रहे ।

  • सूखे हुए फोड़े का खुरंट ; देवगुरु बृहस्पति के पुत्र का नाम

    उदाहरण
    . कच बिनु सुक्र-सुता दुख पायौ।

  • स्तन

    उदाहरण
    . कच, नितब, गुन, लाज, मति, रति अति गुरु करि मानि ।

  • समास के शब्दों में इसका अर्थ कच्चा होता है

कच के मगही अर्थ

संज्ञा

  • हरी या कच्ची चीज के काटने या चबाने का शब्द; यौगिक शब्दों में प्रारंभ में आने पर कच्चा का लघु रूप

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा