कचालू

कचालू के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

कचालू के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार की अरबी, बंडा
  • चाट के आलू , खट्टे-चटपटे आलू
  • कमरख़, अमरूद, खीरा, ककड़ी आदि के नमक-मिर्च मिले टुकड़े

कचालू के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • the esculent root Arum colocasia

कचालू के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार की अरुई या अरबी, बंडा
  • उबाले हुए आलू या बंडे के कतरे जिनमें नमक, मिर्च, खटाई आदि चट-पटी चीजें मिली रहती हैं, एक प्रकार की चाट

    उदाहरण
    . श्याम चाट की दुकान पर कचालू खा रहा है।

  • कमरख़, अमरूद, खीरे, ककड़ी आदि के छोटे-छोटे टुकड़े जिनमें नमक, मिर्च मिली रहती है

कचालू से संबंधित मुहावरे

कचालू के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आलू अरूई, बंडा आदि की एक प्रकार की चाट

कचालू के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार की अरुई, बंडा
  • मसाला डालकर बनाए हुए आलू, एक प्रकार की चाट

कचालू के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा