कचार

कचार के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

कचार के मगही अर्थ

  • हाथों से मलकर कपड़ा धोने की क्रिया

कचार के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नदी के किनारे उस स्थान का जल जहाँ कीचड़ या दलदल के कारण बबूले उटते हैं और जहाँ नावा नहीं चढ सकती

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कचारने का काच या भाब
  • खाद , क्रि॰ प्र॰— काढना , — ड़ालना , — फेंकना , — हटान

कचार के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

कचार के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • निनान, दुर्भाग्य, कचकच, झगडा, लड़ाई कर परेशान करना, मानसिक पीड़ा देना

कचार के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पानी से भीगी तथा सनी हुई गन्दी मिटटी, कीचड़

कचार के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कच्चीपन, नदी के किनारे का छिछला पानी

कचार के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • कछार

सकर्मक क्रिया

  • कपड़ों को पटक-पटक कर धोना

कचार के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • फेकल गन्दा पानि
  • थाल-पानिसँ मलिन स्थल

Noun

  • refuse water.
  • dirty and sticky place.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा