कछनी

कछनी के अर्थ :

कछनी के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कमर से नीचे पहनने का कपड़ा

  • पं० कच्छा

कछनी के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • घुटने के ऊपर चढ़ाकर पहनी हुई धोती

    उदाहरण
    . पीतांबर की कछनी काछे मोर मुकुट सिर दीन्हे ।

  • छोटी धोती

    उदाहरण
    . स्याम रंग कुलही सिर दीन्हें । स्याम रंग कछनी कछ लीन्हें ।

  • रासलीला आदि में पहनने का घाघरे की तरह का एक वस्त्र जो घुटने तक आता है
  • वह वस्तु जिससे कोई चीज काछी जाय

कछनी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

कछनी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पानी ससारने के लिए तख्ती या झाडू

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पानी ससारने के लिए बनी तख्ती या झाडू

कछनी के बघेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • धोती या साड़ी की कच्छ, कछनी

कछनी के ब्रज अर्थ

कछिनी

स्त्रीलिंग

  • वह धोती जो घुटने के ऊपर चढ़ाकर पहनी जाती है, छोटी धोती

    उदाहरण
    . कछनी सुरंग बिसेख ।

कछनी के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • घुटने तक चढ़ाकर कसी धोती; छोटी या कम ओसार की धोती; कमर से घुटने तक पहनने का वस्त्र; कच्छा, कछौटा; गिरे तरल पदार्थ को समेटने का औजार

कछनी के मैथिली अर्थ

  • नाटकमे भूमिका, रोल
  • वेष-भूषा

  • role.
  • costume.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा